अगली ख़बर
Newszop

बिहार की जनता माफियाराज और जंगलराज के पुरोधाओं को सजा देगी: तरुण चुघ

Send Push

New Delhi, 6 नवंबर . बिहार चुनाव में प्रथम चरण के लिए जारी मतदान के बीच भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने दावा किया है कि राज्य की जनता एक बार फिर एनडीए की Government चुनने जा रही है.

भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा उत्सव है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र India है, जहां कि जनता लोकतंत्र के माध्यम से नेता चुनती है और मतदान नेता चुनने का सबसे अच्छा माध्यम है. बिहार की जनता पूरी गर्मजोशी से मतदान में भाग ले रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता परिवारवाद, भ्रष्टाचार, रंगदारी, दादागिरी, माफिया राज और जंगलराज के पुराधाओं को सजा देगी. बिहार की जनता विकास, विश्वास और मूलभूत ढांचे को गति देने वाली Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी को चुनेगी.

राहुल गांधी को झूठ का बादशाह कहते हुए भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि वे हर बार परमाणु और हाइड्रोजन बम की बात करते हैं, लेकिन उनका पटाखा फुलझड़ी से भी छोटा निकला. राहुल गांधी बिहार की हार की प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूर्वाभ्यास करते दिख रहे थे.

भाजपा महासचिव ने कहा कि पहले राहुल गांधी हर हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते थे, लेकिन जब तकनीकी एक्सपर्ट्स, Supreme court और बुद्धिजीवियों ने ईवीएम को क्लीनचिट दे दी, तो अब वे यह झूठ का नया गुब्बारा लेकर आए हैं. दरअसल, वे हमेशा घुसपैठियों के पक्ष में बोलते रहे हैं. हर चुनाव से पहले झूठ का माहौल बनाते हैं. जब भी विदेश लौटते हैं, तभी झूठ का एक पुलिंदा लेकर आते हैं.

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा कहते हैं कि बिहार में आज रिकॉर्ड मतदान हुआ है. पहले चरण के रुझानों के अनुसार, पिछले चुनावों की तुलना में सुबह 11 बजे तक ज्यादा लोगों ने मतदान किया है. जनता जागरूक है और अपने हितों के लिए खड़ी है.

उन्होंने कहा कि लोगों ने अराजकता को वापस नहीं आने देने का फैसला किया है और उनका मानना है कि केवल डबल इंजन वाली Government ही बिहार का विकास कर सकती है. मैंने भी विकास और ईमानदार नेतृत्व के लिए अपना वोट दिया है. मैं सभी से अपील करता हूं कि बाहर आएं, अपने परिवारों को शामिल करें, मतदान करें, और बिहार के भविष्य को सुरक्षित करने में योगदान दें.

एमएस/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें