काबुल, 12 अक्टूबर . Pakistan और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. अफगान-Pakistan सीमा पर हालात काफी तनावपूर्ण हैं. तालिबानी फोर्स और Pakistanी सुरक्षा कर्मियों के बीच हिंसक झड़प हो रही है.
Pakistan ने काबुल पर एयरस्ट्राइक कर दिया, जिसके बाद तालिबान ने 24 घंटे के भीतर Pakistan के Police ट्रेनिंग सेंटर पर जवाबी हमला किया. अफगानिस्तान के अधिकारियों के अनुसार, तालिबान लड़ाकों ने Pakistanी सीमा चौकियों पर हमला किया.
इसके साथ ही तालिबानी अधिकारियों ने Pakistan पर काबुल और अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाकर हवाई हमले करके अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.
Thursday को काबुल के दक्षिण-पूर्वी प्रांत से दो और विस्फोट की जानकारी सामने आई. इसके बाद अफगानिस्तान के तालिबान-संचालित रक्षा मंत्रालय ने Friday को एक बयान जारी कर इन हमलों के लिए Pakistan को जिम्मेदार ठहराया.
अफगान सेना की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया, “Pakistanी सेना द्वारा काबुल पर किए गए हवाई हमलों के जवाब में, तालिबानी फोर्स सीमा से सटे अलग-अलग इलाकों में Pakistanी सिक्योरिटी फोर्स के साथ झड़प में शामिल हैं.”
अफगानिस्तान और Pakistan की 2,600 किलोमीटर लंबी अस्थिर सीमा पर छह से ज्यादा जगहों पर कथित तौर पर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में दोनों पक्षों ने बड़ी सैन्य कार्रवाई का दावा किया. तालिबान सूत्रों ने दावा किया कि उन्होंने मुठभेड़ के दौरान तीन Pakistanी सीमा चौकियों पर कब्जा कर लिया, जबकि Pakistanी अधिकारियों ने कहा कि उनकी जवाबी कार्रवाई में कई तालिबानी ठिकाने नष्ट कर दिए गए.
वरिष्ठ Pakistanी सुरक्षा अधिकारी ने स्थिति की संवेदनशीलता के कारण नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, “हमने अफगानिस्तान को उकसाया नहीं है, लेकिन फिर भी उसकी तरफ से गोलीबारी की जा रही है. अफगान की गोलीबारी का हम पूरी ताकत से जवाब दे रहे हैं.”
Pakistanी सुरक्षा अधिकारियों ने एक वायरल वीडियो फुटेज साझा किया, जिसमें कथित तौर पर सीमा पार रात के समय आसमान में गोलीबारी और तोपों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है.
अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खोवाराजमी ने सीमा पार हमलों की पुष्टि की और कहा कि तालिबान का अभियान Pakistan के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के सीधे जवाब में था, जो स्थानीय समयानुसार आधी रात के आसपास समाप्त हुआ.
खोवाराजमी ने चेतावनी दी है कि, “अगर Pakistan फिर से अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करता है, तो हमारे सशस्त्र बल उसकी रक्षा के लिए तैयार हैं और कड़ा जवाब देंगे.”
बता दें, Pakistan लंबे समय से अफगान तालिबान पर तहरीक-ए-तालिबान Pakistan (टीटीपी) के आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने का आरोप लगाता रहा है. सीमा पर झड़प बंद होने को लेकर Sunday सुबह तक, Pakistan की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और यह और गंभीर हो सकती है.
–
केके/एएस
You may also like
IND vs WI: जॉन कैम्पबेल ने एक साथ हासिल कर ली हैं ये बड़ी उपलब्धियां, शाई होप ने भी लगाया शतक
जनता दर्शन में योगी ने हर फरियादी को दिया न्याय का भरोसा
Vastu Shastra: घर में इन जगहों पर भूलकर भी नहीं लगाए आईना, नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी
रेलवे ट्रैक पर मिला शिक्षक का शव, सिर धड़ से अलग — दो साल पहले परिवार संग कोरबा आया था
झारखंड कैबिनेट की बैठक 14 अक्टूबर को होगी