New Delhi, 26 अक्टूबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Sunday को श्रद्धालुओं को इस वर्ष यादगार छठ पर्व का आश्वासन देते हुए दावा किया कि पल्ला से कालिंदी तक सभी यमुना घाटों पर पूर्वांचल भाइयों और बहनों के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं.
Chief Minister गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, “सभी भाई-बहनों को छठ महापर्व की बहुत ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं. इस बार का छठ का यह त्योहार दिल्ली में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाने वाला है.
उन्होंने वीडियो संदेश में आगे कहा कि वर्षों बाद यमुना के तट पर हमारे भाई-बहन सूर्य की उपासना कर पाएंगे, सूर्य को अर्घ्य दे पाएंगे. हमने बहुत सारी तैयारियां की हैं. पल्ला से लेकर कालिंदी तक जितने भी छठ घाट हैं, उन पर अपने पूर्वांचल के भाई-बहनों के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं. आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं. छठी मैया से प्रार्थना करती हूं कि उनकी कृपा हम सब पर यूं ही बनी रहे.
इससे पहले, कला एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने भाजपा दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा और तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए दिल्ली भर के कई छठ घाटों का दौरा किया.
उन्होंने मयूर विहार घाट, अशोक नगर, कोंडली और त्रिलोकपुरी में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. बाद में उन्होंने वासुदेव घाट का दौरा किया, जहां सीएम गुप्ता भी मौजूद रहीं.
उन्होंने मिलकर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, टेंट लगाने, जल स्तर और यातायात प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की. मंत्री ने सोनिया विहार सहित कई अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया.
कपिल मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष दिल्ली भर में छठ पूजा को लेकर असाधारण उत्साह है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली Government ने इस वर्ष 1,300 से अधिक छठ घाटों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की हैं. प्रशासन, नगर निकाय, जल बोर्ड, Police और स्वच्छता विभाग के अधिकारी घाटों पर लगातार तैनात हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

उदयपुर में फैक्ट्री से निकला विवाद: पीने के पानी से युवती की मौत, ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

अंता उपचुनाव, निर्दलीय नरेश मीणा के पोस्टर ने बढ़ाई सियासी हलचल

SIR Of Voters In These States First: देशव्यापी एसआईआर के शेड्यूल का आज एलान करने वाला है चुनाव आयोग, जानिए किन राज्यों में पहले होगा वोटरों का पुनरीक्षण

पापा से कहती थी कॉल सेंटर में है जॉब, हर रात` 8-10 ग्राहक को खुश करना पड़ता था

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दी सख्त कार्रवाई के निर्देश — रास्ते में अवैध शराब की दुकान पर लाइसेंस निलंबित करने के आदेश




