शाहदरा, 14 अक्टूबर ( ). दिल्ली के साइबर Police स्टेशन शाहदरा ने 50 लाख रुपए की वॉट्सऐप निवेश धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके चीनी नागरिकों से संबंध होने के सबूत मिले हैं.
Police ने आरोपी के पास से एक आईफोन 13 और वॉट्सऐप चैट बरामद की है, जो धोखाधड़ी के नेटवर्क का खुलासा करती हैं.
यह कार्रवाई शिखा गुप्ता की शिकायत पर हुई. शिखा ने बताया कि एक विदेशी कंपनी के बहाने उन्हें वॉट्सऐप पर फर्जी लाभ का स्क्रीनशॉट दिखाकर निवेश का लालच दिया गया. भरोसा करके उन्होंने अपने बैंक खाते से 2.90 लाख रुपए जमा किए. बाद में और पैसे की मांग होने पर उन्हें शक हुआ और Police से शिकायत की.
जांच के दौरान Police ने बैंक खाते का केवाईसी विवरण हासिल किया, जिसमें 50,000 रुपए जमा पाए गए. बैंक ने पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी दी. इसके बाद इंस्पेक्टर विजय कुमार (एसएचओ/साइबर शाहदरा) के नेतृत्व में एसीपी मोहिंदर सिंह की देखरेख में एक टीम गठित की गई. टीम में एसआई पुष्पेंद्र पांडे, एसआई विवेक यादव, एचसी विक्रांत शर्मा, एसची सचिन साहलोत और विकास कुमार शामिल थे. टीम ने बैंक ट्रांजैक्शन, आईपी लॉग और वॉट्सऐप चैट का विश्लेषण किया.
उत्तराखंड में छापेमारी के बाद आरोपी राजीब दत्ता को गिरफ्तार किया गया. वह मोबाइल नंबर से खाते का संचालन कर रहा था. उसके पास से एक आईफोन 13 बरामद हुआ, जिसमें वॉट्सऐप चैट से चीनी नागरिकों के साथ लेनदेन और कमीशन की बातचीत का सबूत मिला.
Police का कहना है कि यह एक बड़े धोखाधड़ी नेटवर्क का हिस्सा है. अब गहरी जांच चल रही है ताकि अन्य सहयोगियों की पहचान हो, धन के स्रोत का पता चले और ठगी गई राशि की वसूली संभव हो सके. डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण जारी है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
Women's World Cup 2025: बारिश की वजह से रद्द हुआ श्रीलंका और न्यूजीलैंड का मुकाबला, भारतीय टीम को मिल गया फायदा
कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में सीबीआई ने मारा छापा, अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी मामले में तीन गिरफ्तार
प्रेमिका की शादी की खबर से टूटा दिल, मां की आंखों के सामने पानी की टंकी से कूदकर खत्म की जिंदगी!
मप्रः कच्चे माल एवं तैयार औषधियों का बैचवार परीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश
मप्र में आपदा प्रबंधन को नई दिशा देने की तैयारी, भोपाल में बुधवार को उच्चस्तरीय सम्मेलन