नैनीताल, 15 सितंबर . उत्तराखंड में मानसून के दौरान नदियों के विकराल रूप धारण करने और किसानों की भूमि कटाव की घटनाओं पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने जिम्मेदार विभाग से विस्तृत एक्शन प्लान की रिपोर्ट मांगी है.
मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने प्रदेश के सचिव सिंचाई, सचिव खनन, प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड तथा एमडी वन विकास निगम को नोटिस जारी करते हुए रिवर ड्रेजिंग और अवैध खनन रोकने के लिए विस्तृत एक्शन प्लान तैयार कर 17 सितंबर को कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि बिना समय पर ड्रेजिंग के नदियां उफान पर आ जाती हैं, जिससे गांवों में बाढ़ जैसे हालात बनते हैं और किसानों की फसलें नष्ट हो जाती हैं.
यह मामला सामाजिक कार्यकर्ता भुवन पोखरिया की जनहित याचिका पर उठा है. पोखरिया ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की कि उत्तराखंड की नदियां बरसात में खतरनाक हो जाती हैं. नदियों के किनारे ड्रेजिंग (मलवा हटाने) की कमी के कारण जलस्तर अचानक बढ़ जाता है, जिससे नदी किनारे बसे गांव डूब जाते हैं. किसानों की जमीनें कटाव का शिकार हो रही हैं, जबकि नदी किनारे रहने वाले लोग जान-माल के नुकसान का सामना कर रहे हैं. पोखरिया ने कहा, “Government की लापरवाही से हर साल सैकड़ों परिवार प्रभावित होते हैं. अवैध खनन नदियों के तल को खोखला कर रहा है, जो बाढ़ को और घातक बना देता है.”
इससे पहले 2023-24 में हाईकोर्ट ने ही राज्य Government को मानसूनी नदियों से मलबा हटाने के लिए रिवर ड्रेजिंग नीति लागू करने के निर्देश दिए थे. लेकिन दो साल बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. याचिकाकर्ता ने इसकी शिकायत दोबारा दर्ज कराई, जिस पर कोर्ट ने तत्काल संज्ञान लिया. आरोप है कि अवैध खनन से नदियों का संतुलन बिगड़ रहा है. हाल के वर्षों में ऊधम सिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार जैसे जिलों में खनन माफिया ने मशीनों का दुरुपयोग कर नदियों को क्षतिग्रस्त किया है, जिससे पुल टूटे और सड़कें धंस गईं.
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ड्रेजिंग केवल Governmentी एजेंसियां करेंगी, निजी मशीनों का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा. अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी, जहां Government को प्लान के साथ रिपोर्ट देनी होगी.
–
एससीएच
You may also like
उदयपुर में आज 9 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद, जानें पूरा शेड्यूल
एक्टर प्रियांशु छेत्री की गला रेतकर हत्या, पत्थर से कुचला चेहरा, अमिताभ बच्चन संग 'झुंड' में किया था काम
Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी ! IMC 2025 में कम्पनी ने लॉन्च किया 'Vi Protect AI', फ्रॉड कॉल और मैसेज रोकने में देगा मदद
यूपी का मौसम 9 अक्टूबर 2025: इस हफ्ते खूब सताएगी गर्मी, अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है तापमान
भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स: तन्मय भट ने मारी बाजी, जानें और कौन हैं टॉप 10!