भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनकी निडर और बेहतर कोचिंग के लिए जाना जाता है. गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम (Team India) के कोच बने हैं, टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताना शुरू किया है. भारतीय कोच गौतम गंभीर के आते ही धीरे-धीरे सीनियर खिलाड़ियों को साइड लाइन किया जाना शुरू हो गया है.
यही वजह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) को जल्द ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा, जबकि ये खिलाड़ी चाहते तो अभी 4-5 साल और भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते थे, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सोच साफ है कि भारत को एक नई और युवा टीम बनानी है, जो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सके. इसी वजह से उन्होंने टी20 सीरीज से पहले एक मास्टर स्ट्रोक खेला है.
Gautam Gambhir ने खेला मास्टर स्ट्रोकभारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी कोचिंग में एक मजबूत टीम का निर्माण करना शुरू किया है. इस टीम का निर्माण भारत के टी20 विश्व कप 2024 जीतने से ही शुरू हुआ था. इस ट्रॉफी को जीतते ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक साथ टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया.
वहीं इसके बाद ही कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का पदभार संभाला और सबसे पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी से हटाकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक चैम्पियन की तरह ही खेल रही है और अब तक एक भी सीरीज या टूर्नामेंट नही गंवाई है.
इसी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को भारतीय टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है. एशिया कप 2025 से पहले गौतम गंभीर ने एक नई टीम बनानी शुरू की है, जो भारत को भारत में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 का ख़िताब जीता सके.
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल हैं गौतम गंभीर के फेवरेटगौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया का कोच बनने से पहले बतौर क्रिकेटर काफी लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे हैं. इस दौरान शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव केकेआर की टीम का हिस्सा थे, ऐसे में मौजूदा भारतीय कोच गौतम गंभीर के ये दोनों ही खिलाड़ी पसंदीदा हैं और गौतम गंभीर को इनके अंदर टीम नेतृत्व की क्षमता दिखती है.
गौतम गंभीर ने इसी वजह से शुभमन गिल को वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया, वहीं सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तानी सौंपी है, सूर्यकुमार यादव के बाद शुभमन गिल ही इस फ़ॉर्मेट में भी भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं.
You may also like
भारत के प्रॉक्सी... बलूचिस्तान को लेकर तिलमिलाए पाकिस्तानी आर्मी चीफ, मुल्ला मुनीर ने हिंदुस्तान के खिलाफ उगला जहर
Bhai Dooj 2025: आज भाई दूज के दिन बन रहा हैं ये शुभ योग, जाने तिलक के लिए कौनसा चौघड़िया रहेगा श्रेष्ठ
पुतिन से नाराज़ ट्रंप ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध,भारत पर भी पड़ सकता है बुरा असर
भारत में सबसे ज्यादा सुअर किस राज्य में हैं? देखें टॉप-5` की लिस्ट आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
रांची हुआ राममय,राजन जी महाराज की श्रीराम कथा में उमड़े भक्त एवं श्रद्धालु