Next Story
Newszop

iPhone 17 Air Price in India: लॉन्च हुआ 'पतला' आईफोन, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

Send Push

iPhone 17 Air Price in India: एपल ने प्लस वेरिएंट को रिप्लेस कर पहली बार एयर वेरिएंट को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. iPhone 17 Air अब तक का एपल का सबसे पतला आईफोन है, कंपनी का दावा है कि इसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है. iPhone Air सिर्फ eSIM फोन है, खूबियों की बात करें तो नई एन1 नेटवर्किंग चिप और सेकंड जेनरेशन C1X मॉडम को भी पहली बार किसी आईफोन में शामिल किया गया है.

एपल का कहना है कि एन1 चिप ब्लूटूथ वर्जन 6, वाई-फाई 7 और थ्रेड प्रोटोकॉल को सपोर्ट करती है तो वहीं C1X मॉडम बेहतर परफॉर्मेंस और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम है. आइए जानते हैं कि इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत कितनी है और ये फोन किस दिन से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा?

iPhone 17 Air Price in India

चार कलर ऑप्शन्स में उतारे गए आईफोन 17 एयर की भारतीय बाजार में कीमत 1 लाख 19 हजार 900 रुपए से शुरू होती है. गौर करने वाली बात यह है कि एयर वेरिएंट की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 16 प्लस की तुलना काफी ज्यादा है, याद दिला दें कि एपल ने पिछले साल आईफोन 16 प्लस के बेस वेरिएंट को 99 हजार 999 रुपए में लॉन्च किया था. उपलब्धता की बात करें तो 12 सितंबर से फोन की प्री बुकिंग शुरू होगी और 19 सितंबर से फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी.

iPhone 17 Air Specifications
  • डिस्प्ले: आईफोन 17 एयर में 6.5 इंच डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज प्रोमोशन और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी ने फोन के फ्रंट और बैक की सुरक्षा के लिए सैरेमिक शील्ड का भी इस्तेमाल किया है.
  • चिपसेट: एयर वेरिएंट में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नए ए19 प्रो बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है और कंपनी का दावा है कि यह किसी भी स्मार्टफोन में सबसे तेज चिप है.
  • कैमरा सेटअप: आईफोन 16ई की तरह एयर वेरिएंट में भी सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. आईफोन 17 एयर के रियर में सिंगल 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है, लेकिन एपल का कहना है कि यह सेंसर 12 मेगापिक्सल पर 2x टेलीफोटो फोटोज खींचने में माहिर है.
Loving Newspoint? Download the app now