Next Story
Newszop

एलन मस्क का नया प्लान, Macrohard से मिलेगी Microsoft को टक्कर?

Send Push

टेस्ला और एक्स (X) जैसी कंपनियों के मालिक Elon Musk ने अब एक नया आइडिया पेश किया है, जिसका नाम Macrohard है. मस्क एक AI सॉफ्टवेयर कंपनी तैयार कर रहे हैं, जो उनके दूसरे प्रोजेक्ट xAI के साथ काम करेगी. मस्क सैकड़ों AI एजेंट्स तैयार करेंगे. ये एजेंट्स कोडिंग करेंगे, इमेज और वीडियो बनाएंगे. खास बात ये है कि ये एजेंट्स बिलकुल इंसानों की तरह काम करेंगे. ये वर्चुअल मशीनों में लगातार काम करेंगे जब तक कि रिजल्ट एकदम सही न हो जाए. आसान शब्दों में कहें तो ये एक AI सॉफ्टवेयर फैक्ट्री होगी.

Macrohard नाम हुआ रजिस्टर्ड

कुछ हफ्ते पहले ही मस्क की कंपनी xAI ने Macrohard नाम को अमेरिका में रजिस्टर्ड कराया था. पिछले महीने मस्क ने कहा था कि वे एक मल्टी-एजेंट AI कंपनी लाने वाले हैं. अब उन्होंने इस बात को कंफर्म कर दिया है.

ये पहली बार नहीं है कि जब मस्क सॉफ्टवेयर बनाने की तैयारी कर रहे हैं. पिछले साल उन्होंने AI से चलने वाले वीडियो गेम्स बनाने की बात कही थी. अब उनका इरादा Word, Excel और PowerPoint जैसे प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर को टक्कर देने का है. इस समय इन पर Microsoft का दबदबा है, लेकिन मस्क मानते हैं कि उनकी AI टीम इन्हें चुनौती दे सकती है.

सुपरकंप्यूटर पर होगा काम

Macrohard को चलाने के लिए मस्क Colossus नाम के सुपरकंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले हैं. इसमें लाखों Nvidia GPU चिप्स लगाई जाएंगी. इस पावर के साथ Macrohard को OpenAI और Meta जैसी बड़ी AI कंपनियों के बराबर खड़ा किया जा सकता है.

ये Microsoft जैसी बड़ी कंपनी को टक्कर दे पाएगा या नहीं, ये अभी कहना मुश्किल है. लेकिन इतना तय है कि मस्क का ये कदम टेक वर्ल्ड में हलचल मचाने वाली है.

Loving Newspoint? Download the app now