नई दिल्ली. गोल्ड की कीमत कम नहीं हो रही है, पिछले कुछ दिनों से सोना हर दिन रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है. एमसीएक्स पर आज भी सोना करीब 1800 रुपये उछला है. मल्टी कमोडिटी मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 113990 रुपये पर है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत ने ऑल टाइम हाई लेवल टच किया.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में 3,759.02 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 3,753.25 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 3,787.40 डॉलर हो गया. लेकिन इस बीच जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमन ने चेतावनी दी कि बुलियन से लेकर बिटकॉइन तक, सभी बाजारों में व्यापक परिसंपत्ति बुलबुला फूट सकता है और सोने के भाव में बड़ी गिरावट आ सकती है.
मुंबई में जेपी मॉर्गन इंडिया इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस में, डिमन ने खतरे की घंटी की वॉर्निंग दी. सीएनबीसी-टीवी18 के अनुसार, उन्होंने कहा कि हम बुलबुले की स्थिति में पहुंच रहे हैं. हमें नहीं पता है कि हम अभी कहां हैं, लेकिन अबतक की सबसे ऊंची स्टॉक कीमतें, अब तक की सबसे ऊंचा सोना, अब तक की सबसे ऊंचे क्रिप्टो पर खड़े हैं.
ICICI Prudential के S. Naren ने भी डर की संभावना जताई है. उन्होंने गोल्ड की इस तेजी को वॉर्निंग साइन नाम दिया है. उन्होंने कहा है कि जब कोई चीज तेजी से बढ़े तो आगे वह नुकसान भी करा सकती है.
आज क्यों आया सोने में इतना उछाल?
सोने में बढ़ती उछाल, अमेरिकी फेड रेट कटौती के बाद आई है. कैपिटल डॉट कॉम के एक्सपर्ट काइल रोडा ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मुख्य रूप से मौद्रिक नीति की अपेक्षाओं, संभावित रूप से कम ब्याज दरों और महंगाई के लिए बढ़ते जोखिमों के कारण है. कुछ अन्य एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में और कटौती और कमजोर डॉलर के कारण सोने के भाव में इतनी उछाल देखी गई है.
जल्द सोना होगा सस्ता
कुछ विश्लेषकों का अनुमान है कि तकनीकी कारकों के कारण सोने में जल्द ही गिरावट आएगी, जबकि व्यापक रुझान सकारात्मक बना हुआ है. OANDA के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक केल्विन वोंग ने कहा कि शॉर्ट टर्म में अभी भी तेजी बरकरार है, लेकिन हम तकनीकी कारकों के कारण शॉर्ट टर्म में गिरावट की उम्मीद करते हैं.
महंगाई की चिंताओं ने सोने की मांग बढ़ाई
एएनजेड ने कहा कि धीमी होती आर्थिक वृद्धि, उच्च मुद्रास्फीति, बदलते भू-राजनीतिक नजरिया और कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण सोने की निवेश मांग मजबूत बनी हुई है. अन्य कीमती धातुओं में मिला-जुला रुख देखने को मिला. हाजिर चांदी 0.6% गिरकर 43.82 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जो 14 साल का उच्चतम स्तर है. प्लैटिनम 0.3% गिरकर 1,412.64 डॉलर पर आ गया, जबकि पैलेडियम 0.3% बढ़कर 1,182 डॉलर पर पहुंच गया है.
सर्राफा बाजार में सोने का भाव?
IBJA के मुताबिक, 24 कैरेट Gold का दाम 113500 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल इसका भाव 111167 रुपये था. 22 कैरेट सोने का भाव आज 103964 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल 23 कैरेट का भाव 101829 रुपये था. इसी तरह, कल 18 कैरेट सोने का भाव 83375 रुपये था, जबकि आज इसका भाव 85124 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
You may also like
जेल पहुंचे डीसी, खाने से लेकर रख-रखाव तक का किया निरीक्षण
प्रोपर्टी खरीदने वाले जरूर चेक कर` लें ये डॉक्यूमेंट नहीं तो गंवा बैठेंगे जीवनभर की पूंजी
डेड बॉडी से निकला स्पर्म और` लड़की हो गयी प्रेग्नेंट, जानिए पूरी ख़बर…
नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा के लिए पहनें लाल रंग, जानें फैशन टिप्स!
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल` होती है इस पौधे की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट