Vodafone Idea (Vi) ने 429 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है, बिना कीमत को बढ़ाए ये प्लान महंगा कर दिया गया है. कंपनी ने एक ओर तो इस प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर इस प्लान में डेटा को बढ़ा दिया गया है. Vi 429 Plan की वैधता को 19 दिन कम कर दिया गया है जबकि डेटा को 2 जीबी बढ़ा दिया गया है, इस प्लान को किस सर्कल में रहने वाले यूजर्स के लिए बदला गया है और इस प्लान में पहले क्या मिलता था और अब क्या मिलेगा? आइए जानते हैं.
Vodafone Idea 429 Plan: पुराने बेनिफिट्सवोडाफोन आइडिया के इस रिचार्ज प्लान के साथ पहले कंपनी 3 जीबी हाई स्पीड डेटा, 600 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा देती थी. ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, इस हिसाब से पहले इस प्लान का डेली खर्च 5.11 रुपए था.
VI 429 Plan: नए बेनिफिट्सअब इस प्लान की वैलिडिटी को 84 दिन से घटाकर 65 दिन कर दिया गया है, इसका मतलब ये हुआ है कि अब ये प्लान 19 दिन की कमी वैलिडिटी के साथ आपको मिलेगा. डेटा की बात करें तो इस प्लान में अब आपको 3 जीबी डेटा के बजाय 5 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. एसएमएस में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, ये प्लान अब भी पहले की तरह आपको 600 एसएमएस ऑफर करेगा. अब वैलिडिटी के कम होने की वजह से इस प्लान का डेली खर्च 5.11 रुपए से बढ़कर 6.60 रुपए प्रतिदिन हो गया है.
ध्यान दें: टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, 429 रुपए वाला ये प्लान राजस्थान सर्कल में बदल गया है, इसका मतलब ये हुआ है कि राजस्थान सर्कल में रहने वाले लोगों पर इस बदलाव का असर होगा. इस बदलाव से वो लोग थोड़े निराश हो सकते हैं जो लंबी वैलिडिटी और कम डेटा पसंद करते हैं, क्योंकि अब ज्यादा वैधता के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
You may also like
CWC 2025: टैमी ब्यूमोंट की शानदार पारी के चलते इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 245 रन का लक्ष्य
रावलपिंडी टेस्ट: दूसरी पारी में पाकिस्तान का शीर्ष क्रम फ्लॉप, दक्षिण अफ्रीका की पकड़ हुई मजबूत
दिल्ली पुलिस का विशेष अभियान : दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल बरामद
आगरा की ये हिंदू लड़की कश्मीर से लौटी तो हिजाब वाली` हो गई और 'गणेश भगवान को सूंड़ वाला देवता' बताने लगी फिर हुआ चौंकाऊ खुलासा..
लंका प्रीमियर लीग 2025 स्थगित, श्रीलंका क्रिकेट ने बताई वजह