महिला क्रिकेट टीम के चैंपियन बनने के बाद रिएक्शन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व विजेता बनके हर भारतीय क्रिकेट फैन की आंखों में खुशी के आंसू ला दिए। वहीं स्टेडियम में लगातार मौजूद रहे भारतीय पुरुष टीम के टी20 विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा भी इस जीत के बाद भावुक हो उठे। उन्होंने ऊपर देखते हुए भगवान का शुक्रिया अदा किया और उनकी इमोशनल तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
गौरतलब है कि आज भी भारत के सभी क्रिकेट फैंस के दिल से 19 नवंबर 2023 का गम दूर नहीं हुआ था। मगर इस जीत ने काफी हद तक उस गम को दूर करने में मरहम का काम किया है। रोहित शर्मा उस विश्व कप 2023 की टीम के कप्तान थे और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उनकी आंखों से आंसू भी गिरे थे। लेकिन आज उनकी आंखों में जो आंसू आए या आंखें नम हुईं वो इस जीत की खुशी से हुईं।
रोहित शर्मा इस मैच के दौरान पूरे टाइम स्टेडियम में नजर आए। रोहित शर्मा की तस्वीर के साथ मुंबई इंडियंस ने भी अपने एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया और बस कैप्शन में लिखा, यह लम्हा (This Moment)। रोहित की वही तस्वीर इस पोस्ट में थी जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। सभी लोग रोहित की इस तस्वीर के साथ कहीं ना कहीं 2023 फाइनल की हार को भी रिलेट कर रहे हैं।
भारत ने खत्म किया 52 साल का इंतजार
भारतीय टीम 52 साल के इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार महिला विश्व कप जीता है। भारतीय महिला टीम का यह तीसरा वनडे वर्ल्ड कप फाइनल था। 2005 और 2017 में टीम इंडिया जीत नहीं दर्ज कर पाई थी और दोनों बार मिताली राज के हाथ निराशा लगी थी। अब हरमनप्रीत कौर की इस टीम ने उस अधूरे ख्वाब को पूरा कर दिया है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद विश्व चैंपियन बनने वाली चौथी टीम बनी।
You may also like

India Trade Policy: राज को राज रहने दें...चीन से 'परहेज' नहीं, अमेरिका-यूरोप को भी पकड़कर रखेंगे, भारत का प्लान 2047 क्या है?

मदरसे के ऊपरी मंजिल पर था इमाम का कमरा, अंदर का नजारा देख फटी रह गई आंखें

'बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं तो'... सीएम योगी के बिहार चुनाव वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव, बोला हमला

एअर इंडिया क्रैश का इकलौता बचा शख्स, अब क्यों नहीं करता किसी से बात?

पलाश मुच्छल के हाथ पर स्मृति मंधाना का नाम, खास अंदाज में दोनों ने मनाया विश्व कप की जीत का जश्न





