अगली ख़बर
Newszop

“मुझे ट्रोल किया गया, मेरे परिवार को…..भारत को फाइनल में पहुँचाने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने किए बड़े खुलासे

Send Push

Jemimah Rodrigues: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Team India) का सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) से हुआ. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

भारत के जीत की हीरो रही जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने टीम इंडिया को जीताने के बाद भावुक होकर रोना शुरू कर दिया, पोस्ट मैच में भी जब उनसे बात की गई तो वो लगातार रो रही थीं. अब जेमिमा रोड्रिग्स ने खुलासा किया है कि वो पुरे टूर्नामेंट के दौरान रो रही थीं और उसका वजह भी बताया है.

Jemimah Rodrigues ने खुद को लेकर किया बड़ा खुलासा

जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) को आज इस टूर्नामेंट में पहली बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को बखूबी निभाया. इस टूर्नामेंट की शुरुआत जेमिमा ने शून्य के साथ किया था, लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने शतक जड़कर खुद को साबित कर दिया है. जेमिमा ने कहा कि जब उन्होंने खराब शुरुआत की तो उन पर काफी दबाव था.

जेमिमा रोड्रिग्स ने पोस्ट मैच में कहा कि

“इस दौरे पर मैं लगभग हर दिन रोई हूं. मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं थी, चिंता से जूझ रही थी. लेकिन मुझे पता था कि मुझे मैदान पर उतरना ही होगा और भगवान ने सब संभाल लिया. शुरू में, मैं बस खेल रही थी और लगातार खुद से बातें कर रही थी. अंत में, मैं बाइबल की एक आयत दोहराती रही – ‘स्थिर रहो और भगवान तुम्हारे लिए लड़ेंगे.’ मैं वहीं खड़ी रही, और उन्होंने मेरे लिए लड़ाई लड़ी.”

Jemimah Rodrigues ने परिवार को दिया इस पारी का पूरा श्रेय

भारत की जीत की हीरो बनकर उभरी जेमिमा रोड्रिग्स इस जीत और अपनी शतकीय पारी का पूरा श्रेय अपनी फैमिली को दिया. उन्होंने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए पोस्ट मैच के दौरान कहा कि

“सबसे पहले, मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, क्योंकि मैं यह सब अकेले नहीं कर सकती थी. मुझे पता है कि उन्होंने आज मुझे इस मुश्किल दौर से निकाला. मैं अपनी मां, पापा, कोच और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने इस दौरान मुझ पर विश्वास किया. पिछले चार महीने वाकई बहुत मुश्किल रहे, लेकिन यह एक सपने जैसा लग रहा है और अभी तक पूरी तरह से साकार नहीं हुआ है.”

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें