मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक महिला को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हैरानी की बात यह है कि महिला अपने सास ससुर के साथ निजामुद्दीन से मुंबई तक जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही थी, तभी आगरा निकलते ही उसने अपने हाथ की नस काट ली. तुरंत इसकी जानकारी ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्रशासन को दी गई, जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उसका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, निजामुद्दीन से मुंबई की ओर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में एक महिला अपने सास ससुर के साथ कोच नंबर B10 में सफर कर रही थी. आगरा तक तो सब कुछ ठीक था. लेकिन आगरा से निकलते ही महिला को न जाने क्या हुआ कि उसने रेजर ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली. यह देख ट्रेन में मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि महिला ने अचानक से ऐसा क्यों किया?
इसी बीच किसी ने रेल प्रशासन को सूचना दी गई. जिसके बाद अगले स्टेशन ग्वालियर पर घायल महिला का रेलवे डॉक्टर ने तुरंत प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे जयारोग्य अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है जहां महिला का इलाज जारी है.
10 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
महिला के द्वारा अपने हाथ की नस काटे जाने और ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उसे उतारने के बीच करीब 10 मिनट तक, राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही. फिर देरी से अपने आगे गंतव्य के लिए रवाना की गई.
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने साथ ससुर के साथ सफर कर रही थी. इस दौरान उनकी आपस में कोई कहा सुनी भी नहीं हुई, लेकिन फिर भी महिला ने आत्मघाती कदम उठाया. इस बात को जानकर हर कोई हैरान है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि महिला पहले से ही किसी बात से नाराज थी.
बिजनौर का रहने वाला है परिवार
हालांकि, मामले में घायल महिला और उसके सास ससुर अभी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं हैं. परिवार के बारे में बताया जा रहा है कि वह यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं. वे सभी रायपुर जा रहे थे. लेकिन इस घटना के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि महिला को अपने हाथ की नस काटने के लिए मजबूर होना पड़ा.
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के` पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
₹550 का टारगेट लेवल छू पाएगा Swiggy Share? ब्रोकरेज Nomura ने दिया जवाब, जान लीजिए
आयुर्वेद अब सिर्फ मानव के लिए नहीं, पशुओं के लिए भी: आईटीआरए निदेशक डॉ. तनुजा निसरी
दुनिया की इस अदालत में किसी इंसान पर नहीं भगवान के खिलाफ चलता है केस, जानवर देने आते है गवाही
ACB की सख्ती के बाद राजस्थान में भ्रष्टाचार का बोलबाला, 30,000 की मोटी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ASI