उदयपुर पुलिस ने रविवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 लड़कों और 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी गोगुंदा थाना इलाके में दो फार्म हाउस मे बंद थे. इन फार्म हाउस में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति का काम चल रहा था. पुलिस ने उनके पास से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की है.
उदयपुर पुलिस ने 18 लड़कों और 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी गोगुंदा इलाके में स्थित दो फार्म हाउस में बंद थे. इन दोनों फार्म हाउस के बाहर लग्जरी कारों का जमावड़ा लगा हुआ था. इन फार्म हाउस में से एक में रेव पार्टी चल रही थी और दूसरे में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार देर रात जैसे ही वहां छापामारी की तो हड़कंप मच गया. पकड़ी गई लड़कियां राजस्थान की नही हैं। उन्हें बाहर से बुलाया गया था.
पुलिस के अनुसार वेश्यावृत्ति के काले धंधे को लेकर काफी शिकायतें आ रही थी. इस पर पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया. रविवार को पुलिस को इलाके के दो फार्म हाउस पर रेव पार्टी और दूसरे गलत काम होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस पूरी तैयारी के साथ रात को वहां पहुंची. पुलिस ने ताबड़तोड़ दोनों फार्म हाउस पर एक साथ दबिश दी. पुलिस जब अंदर पहुंची तो वहां के हालात देखकर उसके होश उड़ गए.
पुलिस ने दोनों जगहों से 18 लड़कों और 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि वेश्यावृत्ति के लिए इन लड़कियों को बाहर से बुलाया गया था. पुलिस ने यह कार्रवाइयां माताजी खेड़ा में स्थित पियाकल प्रियंका पीपी फार्म हाउस और खुमानपुरा में स्थित द स्काई साइन हॉलीडे फार्म हाउस पर की. इस कार्रवाई में एक एनआरआई को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को उसके पास से 3,20,000 रुपए मूल्य के डॉलर जब्त किए हैं.
You may also like
तेलंगाना के मुलुगु जिले में 7 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, चार महिलाएं भी शामिल
भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत तक पहुंची, अर्थशास्त्रियों ने जताई खुशी
पंजाब सरकार प्राकृतिक आपदा से निपटने में रही नाकाम: गुरविंदर सिंह गौरव संधू
जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री : मिक्स्ड डबल्स में भारत का गोल्ड मेडल पक्का
टॉलीवुड एक्टर मंचू मनोज ने 72 फुट ऊंचे इको-फ्रेंडली गणपति के दर्शन किए