जब घर में किसी को नजर लग जाती है तो उस नजर को उतारने के लिए घर वाले बहुत सारे अलग आलग घरेलु उपाए करते है. नजर लगना किसी के लिए भी अच्छा नही होता क्युकी नजर एक ऐसा दोष है जिससे हमारे शारीर से लेकर घर परिवार में बहुत सारी परेशानिया आ सकती है. अगर किसी व्यक्ति को नजर लग जाती है तो ऐसे में उसकी आंख का निचला पलक सूज जाता है, शारीर में थकन और बीमारी भी लग जाती है. धन हानि भी हो जाती है कुल मिलकर हमे बुरी से बुरी नजर से खुदको बचाना चाहिए जिससे हम और हमारा परिवार धन सम्पत्ति सब ठीक रहे.
आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपाए बताने वाले है जिससे बुरी से बुरी नजर आपका कुछ भी नही बिगाड़ पायेगी. ये उपाए फिटकिरी और रुई से किया जाता है. जिसे करना का तरीका हम आपको बता रहे है.
जानिए इन नजर को खत्म करने का उपाय
सबसे पहले आप रुई ले और उसकी एक बाती बना ले फिर उस बाती को तेल में डूबा के भिगो ले और फिर उस बत्ती को ले और जिस इंसान को नजर लगी है उसके ऊपर सात बार उतारे और फिर उस बाती को जला दे.
इस प्रकार बत्ती जलने लगेगी आपको बता दे की अगर किसी व्यक्ति को नजर लगी है तो वह रुई की बत्ती बहुत तेज भभक भाभक के जलने लगेगी और फिर कुछ देर बाद बत्ती जैसे जैसे जलना बंद होगी वैसे वैसे उस व्यक्ति की बाजार उतन्रने लगेगी.
इसी प्रकार आप फिटकरी से भी बुरी से बुरी नजर उतार सकते है उसके लिए आपको एक फिटकरी का टुकड़ा लेना है और फिर उस टुकड़े को नजर लगे हुए व्यक्ति के ऊपर सात बार गुमाना है और फिर वह टुकड़ा जलती हुयी आग में फेक देना है ऐसा करने से नजर लगे व्यक्ति की नजर बहुत जल्दी उतर जाएगी.
You may also like
Only T20I: नामीबिया के गेंदबाज़ों ने मचाया धमाल, 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका की टीम
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले` करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या BJP और RSS की मनुवादी सोच का नतीजाः चरणजीत सिंह चन्नी
हिमाचल में एक और 'व्यवस्था परिवर्तन'! सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आदेशों से मचा हड़कंप
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया