क्रिकेट मैदान पर अपने दमदार शॉट्स से फैंस का दिल जीतने वाले रोहित शर्मा अब सड़कों पर भी अपनी नई Tesla Model Y के साथ छा गए हैं. भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच, अब टीम इंडिया के हिटमैन ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाया है. उन्होंने हाल ही में Tesla Model Y RWD Standard Range वेरिएंट खरीदी है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपए है.
दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्सरोहित की नई इलेक्ट्रिक SUV में 75 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज पर करीब 622 किलोमीटर तक चल सकती है. यह मॉडल रियर-व्हील ड्राइव (RWD) सिस्टम पर आधारित है. इसकी मोटर 220 kW की पावर देती है, जो 295 बीएचपी की ताकत और 420 Nm टॉर्क पैदा करती है.
Tesla Model Y का डिज़ाइन बेहद मॉडर्न है और यह तकनीक के मामले में किसी भी लक्ज़री ब्रांड से कम नहीं है. इसमें 15.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम इंटीरियर, ऑल-एलईडी लाइट्स, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, और 9-स्पीकर वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है. इसके अलावा, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड कोलिजन वॉर्निंग, और ग्लास रूफ जैसी सुविधाएं इसे और खास बनाती हैं.
नंबर प्लेट में छिपी है इमोशनल स्टोरीरोहित शर्मा की इस टेस्ला का नंबर प्लेट 3015 है, और इसका उनके परिवार से गहरा संबंध है. दरअसल, 30 दिसंबर उनकी बेटी का जन्मदिन है और 15 नवंबर बेटे का. यही वजह है कि उन्होंने अपनी नई गाड़ी की नंबर प्लेट को इतना स्पेशल बनाया.
लग्जरी कारों के शौकीन हैं हिटमैनयह पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा ने लग्जरी कार खरीदी हो. उनका गैराज पहले से ही सुपरकारों से भरा पड़ा है. रोहित के पास हैं लेम्बोर्गिनी उरुस एसई, रेंज रोवर एचएसई लॉन्ग व्हीलबेस, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और जीएलएस 400डी, बीएमडब्ल्यू एम5, स्कोडा ऑक्टेविया और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी शानदार करें हैं.
You may also like
बंगाल के राज्यपाल ने भाजपा सांसद और विधायक पर हमले को बताया निंदनीय, बोले-'बंगाल में स्थिति अच्छी नहीं'
करियर के अंत तक टेस्ट में जडेजा 4,000 रन और 400 विकेट के आंकड़े को पार कर जाएंगे: पटेल
संत प्रेमानंद महाराज पूर्ण रूप से स्वस्थ, आश्रम ने अफवाहों का किया खंडन
मुख्यमंत्री धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, अश्विनी वैष्णव ने उत्तराखंड के रेल प्रस्तावों पर जताई सहमति
रोहित और विराट के संन्यास के बाद केएल राहुल पर है बड़ी जिम्मेदारी: पार्थिव पटेल