- यदि आप अपनी बढ़ी हुई तोंद को लेकर परेशान हैं और आपकी फिजिकल फिटनेस खराब हो रही है तो मायूस होने की जरूरत नहीं। हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा देशी उपचार जिससे कुछ ही दिनों में आपकी तोंद खत्म हो जाएगी और आप हो जाएंगे फिट। बस हर रोज रात में आपको नियमित रूप से एक गिलास जूस पीना है जो टमी के फैट को बर्न कर स्लिम एंड ट्रिन बना देगा।
यह जूस ही क्यों :
- सोने से पहले पिएं यह जूस तोंद घटाने में खीरे का जूस काफी लाभदायक माना गया है। यह पेट को साफ करने के साथ ही चर्बी खत्म करता है। इसका जूस बनाने के लिए दो खीरे, दो छोटे चम्मच नीबू का रस, अदरक का एक छोटा टुकड़ा, दो छोटे चम्मच चीनी, एक छोटा चम्मच- भुना जीरा पाउडर, तीन से चार पुदीना पत्ती, काले व सफेद नमक की जरूरत होती है।
बनाने की विधि :
- ऐसे बनाएं खीरे का जूस खीरे को धो लें और छोटे- छोटे टुकड़े कर छिलके सहित जूसर में डालें। अदरक और पुदीना भी जूसर में डाल दें और जूस निकाल लें। इसमें चीनी, नींबू का रस, भुना जीरा पाउडर, काला व सफेद नमक अपने स्वादानुसार डालकर अच्छी तरह हिलाएं। इससे एक गिलास खीरा जूस तैयार हो जाएगा। इस जूस का सोने से पहले सेवन करें। करीब 15 दिन तक इसका उपयोग करने पर आपको खुद ही अपनी तोंद के आकार प्रकार में फर्क समझ में आ जाएगा। तोंद पहले की तुलना में काफी कम हो जाएगी और लिवर भी मजबूत होगा।
You may also like
मर्द रात को दूध में मिलाकर खाएं ये चीज बढ़ जाएगी शारीरिकˈ शक्ति रातभर रहोगे एक्टिव
टूट ही गई Cheteshwar Pujara की उम्मीदों की दीवार, अचानक से Indian Cricket से संन्यास लेने की कर दी घोषणा
पूर्व CM के भांजे ने दी आत्महत्या की धमकी, 18 करोड़ की ठगी का सनसनीखेज आरोप!
Congress Leader On Muslim Identity: कांग्रेस नेता उदित राज ने मुस्लिमों को पहचान छिपाने का बताया तरीका!, कहा- जरूरत हो तो दलितों-पिछड़ों से उनका नाम और जाति ले लो
छात्रा ने उठाया लड़की होने का फायदा परीक्षा कॉपी में लिखी ऐसीˈ बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।