अंध विश्वास में एक व्यक्ति क्या कुछ नहीं कर बैठता, कुछ बलि देते हैं, कुछ पैसे देते हैं तो कोई कुछ करता है. लेकिन मुंबई के इस शख्स ने तो अंध विश्वास के चक्कर में सारी हदें पार कर दी. जी हां, महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक युवक ने काला जादू के चलते अपने बीवी और मां के साथ कुछ ऐसा किया जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस शख्स ने ऐसा किया क्या.
दरअसल, रमेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है. वह अपनी पत्नी राधा और सास सरिता के साथ नवी मुंबई में किराए के मकान में रहता था. रमेश का व्यवहार पहले से ही थोड़ा अजीब था, लेकिन अप्रैल में उसने एक ऐसी बात कही, जिसने राधा और सरिता को हैरान कर दिया. उसने कहा कि राधा के छोटे भाई की शादी में कुछ अड़चन आ रही हैं. इन अड़चनों को दूर करने के लिए एक खास टोटका करना होगा. रमेश ने कहा कि शादी कराने के लिए उन्हें अपने कपड़े उतारने होंगे.
मां और बहू के कपड़े उतरवाए
जी हां, आप जान कर हैरान हो जाएंगे कि, रमेश ने सास और बीवी को अपने घर में कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और कहा कि यह टोटके का हिस्सा है. डर और शर्मिंदगी के मारे राधा और सरिता ने उसकी बात मान ली, क्योंकि उन्हें अपने परिवार की भलाई की चिंता थी. लेकिन रमेश की नीयत कुछ और ही थी. उसने दोनों की अश्लील तस्वीरें खींच लीं.
पिता और भाई को भेजी तस्वीरें
इसके बाद रमेश यहीं नहीं रुका, उसने राधा को धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. फिर उसने राधा को अजमेर बुलाया और कहा कि वह इन तस्वीरों के साथ वहां आए. राधा, जो पहले ही डर और शर्मिंदगी में डूबी थी, अजमेर पहुंच गई. लेकिन वहां रमेश ने एक और नीच हरकत की. उसने उन अश्लील तस्वीरों को राधा के पिता और भाई के व्हाट्सएप पर भेज दिया.
कांड कर फरार हो गया
जब राधा के परिवार को इस घिनौनी हरकत का पता चला, तो उन्होंने तुरंत वाशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. राधा ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को सारी बात बताई. उसने बताया कि कैसे रमेश ने काले जादू के बहाने उन्हें बेवकूफ बनाया और उनकी तस्वीरें खींचकर उन्हें ब्लैकमेल किया. पुलिस ने 3 जुलाई 2025 को रमेश के खिलाफ मामला दर्ज किया. उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), धारा 352 (जानबूझकर अपमान करना), आईटी एक्ट और महाराष्ट्र के काले जादू रोकथाम कानून 2013 के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की लेकिन रमेश तब तक फरार हो चुका था. पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है और उसने वादा किया है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
You may also like
एसएमएस ट्रोमा सेंटर में लगी आग: अस्पताल अधीक्षक डॉ. भाटी एवं ट्रोमा सेंटर के अधीक्षक डॉ. धाकड़ को पद से हटाया
इतिहास के पन्नों में 08 अक्टूबर : आसमान की शान है हमारी वायुसेना
मेष से मीन राशि तक किन राशियों को मिलेगी चौतरफा सफलता और किन्हें करना होगा संघर्ष ? वीडियो राशिफल में देखे आज का सम्पूर्ण भाग्यफल
ब्लड ग्रुप A और B वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा अधिक: नई रिसर्च से खुलासा
Mumbai Thane Water Cut: ठाणे-मुंबई वालों के लिए अहम खबर! 7 से 10 अक्टूबर तक पानी की कटौती, देखें किन इलाकों में होगी दिक्कत