मेरठ में पत्नी ने पति को नींद की गोली देकर प्रेमी को घर बुलाया. आधी रात को सास ने रंगे हाथों पकड़ लिया. ससुराल वालों ने बहू और प्रेमी को जमकर पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों को छुड़ाया और प्रेमी को उपचार के लिए भेजा. मामला किठौर के सोल्दा गांव का है, पुलिस जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी और उनके प्रेमी का ड्रामा देखने को मिला. पत्नी ने अपने पति को नींद की गोली खिलाकर अपने प्रेमी को घर बुला लिया. लेकिन जब सास ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, तो हंगामा मच गया. ससुराल वालों ने बहू और उसके प्रेमी को बंधक बनाकर जमकर पीटा और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को छुड़ाया और थाने ले गई.
यह घटना किठौर के सोल्दा गांव की है, जहां बादल नाम के युवक और उसी गांव की एक युवती का पिछले 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब 2 साल पहले युवती की शादी मेडिकल थाना क्षेत्र के एक गांव में हो गई थी, लेकिन शादी के बाद भी दोनों का फोन पर संपर्क बना रहा.
देर रात महिला ने अपने पति को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी को घर बुला लिया. जब सास की नींद खुली और उन्होंने अजनबी युवक को देखा, तो उन्होंने शोर मचा दिया. आवाज सुनकर पूरा परिवार जाग गया और गांव वालों को भी बुला लिया. लोगों ने प्रेमी को पकड़कर जमकर पीटा.
इतना ही नहीं, सास ने अपनी बहू का चेहरा भी खोल दिया और उसे भी प्रेमी के साथ बैठाकर पीटा. सास अपनी इज्जत की दुहाई देते हुए बहू को पीटती रही, लेकिन भीड़ में से किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. पुलिस को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंची और घायल प्रेमी को हिरासत में लेकर उपचार के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि अगर इस मामले में शिकायत दर्ज होती है, तो कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
IPL 2025: गेल, युवराज सहित सभी दिग्गज जो नहीं कर सके, वह कारनामा किया रियान पराग ने, रच डाला ये इतिहास
Weather Alert: Thunderstorms, Rain, and Hail Forecast Across Multiple Indian States Till May 8; Odisha Faces Severe Weather Today
मोबाइल पर अश्लील चीजें देख रहा था टीचर, क्लास के बच्चे ने पकड़ लिया फिर मामला हो गया गंभीर! 〥
देश के कई राज्यों में आठ मई तक आंधी-तूफान और बरसात का पूर्वानुमान, ओडिशा के लिए आज का दिन भारी
जबलपुरः मुख्यमंत्री आज ग्राम रिमझा और पवई धाम में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल