महिंद्रा ने त्योहारी सीजन के लिए डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ अपनी पूरी एसयूवी लाइनअप पर 2.56 लाख रुपए तक के बचत की घोषणा की है. कीमतों में ये कमी जीएसटी सुधार का परिणाम है, जिसके तहत अब कंपनी की एसयूवी पर 40 प्रतिशत टैक्स लगेगा, सिवाय XUV 3XO, बोलेरो और बोलेरो नियो के, जो 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आते हैं. चलिए आपको बताते हैं आप कौन से मॉडल पर कितने की बचत कर सकते हैं.
Mahindra Bolero/Bolero Neoमहिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो पर अधिकतम 2.56 लाख तक का प्रॉफिट मिल रहा है. इसमें एक्स-शोरूम कीमत में 1.27 लाख की कमी और 1.29 लाख तक के ऑफर शामिल है. बोलेरो रेंज की शुरुआती कीमत अब 8.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.
Mahindra XUV 3XOमहिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम कीमत में 1.56 लाख रुपए की कटौती की गई है , जबकि वाहन निर्माता कंपनी इस सबकॉम्पैक्ट SUV पर 90,000 रुपए तक के एडिशनल बेनिफिट दे रही है. इस तरह कुल बेनिफिट 2.46 लाख रुपए तक हो जाता है. XUV 3XO की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 7.28 लाख रुपए है.
Mahindra Tharकी कीमत में 1.35 लाख रुपए की कमी के साथ-साथ 20,000 रुपए तक के एडिशनल बेनिफिट भी मिल रहे हैं. इस ऑफ-रोडर पर कुल 1.55 लाख रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं और अब इसकी कीमत 10.32 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Mahindra Scorpio Classicनए जीएसटी नियमों के तहत की कीमत में 1.01 लाख रुपए की कटौती की गई है, जबकि महिंद्रा 95,000 रुपए तक के एडिशनल बेनिफिट दे रही है , जिससे कुल लाभ 1.96 लाख रुपए हो जाती है. स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती कीमत अब 12.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.
Mahindra Scorpio-Nनए जीएसटी नियमों के तहत स्कॉर्पियो-एन की कीमत में 1.45 लाख रुपए की कटौती की गई है. इसके अलावा, कंपनी इस त्योहारी सीजन में 71,000 रुपए की छूट भी दे रही है, जिससे कुल लाभ 2.15 लाख रुपए हो जाएगा. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन रेंज की शुरुआती कीमत अब 13.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.
Mahindra Thar RoxxGST 2.0 के तहत Thar Roxx की कीमत में 1.33 लाख रुपए की कटौती के साथ-साथ 20,000 रुपए तक के एडिशनल बेनिफिट भी मिल रहे हैं. Mahindra Thar Roxx की कीमत 12.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Mahindra XUV700नए GST नियमों के तहत XUV700 की कीमत में 1.43 लाख की कटौती की गई है, साथ ही 81,000 रुपए तक के एडिशनल बेनिफिट भी मिल रहे हैं. जिससे कुल लाभ 2.24 लाख रुपए हो गए हैं. महिंद्रा XUV700 की कीमत अब 13.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
You may also like
IND-W vs AUS-W: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 43 रनों से हराकर, वनडे सीरीज को 2-1 से किया अपने नाम
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
फोटोग्राफर ने दूल्हे के सामने` ही डिलीट कर दी शादी की सारी तस्वीरें, आप भी न करें यह भूल
प्रतिबंधों से रुकने वाले नहीं, परिस्थितियों का सामना करने में हम सक्षम: पेजेशकियन
अमूल ने घटाए 700 से ज्यादा उत्पादों के दाम, जानें कौन सी चीज हुई कितनी सस्ती