Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह पातशाही दसवीं (सूरतगढ़िया बाजार) में 11 मई को महान गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए हैड ग्रंथी रेलवे गुरुद्वारा भाई अवतार सिंह व भाई संदीप सिंह (प्रभ मिलने का चाओ टोहाना) ने संयुक्त रूप से बताया कि 11 मई की सांय 4 बजे सुखमणि साहिब के पाठ आरंभ होंगे। इसके बाद संध्या समय का नितनेम होगा। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
तत्पश्चात गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया जाएगा। रात्रि 8 बजे से 9.30 तक भाई सिमरनजीत सिंह टोहाना गुरमत अनुसार अकथ कथा और सिमरन अ यास द्वारा संगत को निहाल करेंगे, जिसमें संगत को गुरुगं्रथ साहिब में दिया गया उपदेश सरल भाषा में साध संगत को समझाएंगे। उन्होंने समस्त साध संगत से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लें और गुरु के संदेश को ग्रहण करें। इसके साथ गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
You may also like
बीसीसीआई धर्मशाला में बी प्राक की प्रस्तुति के साथ भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करेगा
राजस्थान में शादी की खुशियों में पसरा मातम! बारात ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 5 की मौत और 25 से अधिक घायल
हमारे प्रधानमंत्री ने कौटिल्य के दर्शन को व्यवहार में उतारा है : उपराष्ट्रपति धनखड़
प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी आरसीबी, एलएसजी के लिए आखिरी मौका
लोकल स्टार्टअप और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए सरकार और हाफेल इंडिया ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर