कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बच्चों में मैगी, बर्गर, पिज्जा और कोल्डड्रिंक की लत इस कदर बढ़ती जा रही है कि घर से चोरी करने से भी परहज नहीं कर रहे हैं। बुधवार को कानपुर में एक 14 वर्षीय बच्चा मैगी, बर्गर खाने के लिए घर में रखी बहन की सगाई की अंगूठी बेचने के लिए सराफा की दुकान पहुंचे गया। सर्राफा ने पूछताछ की तो नाबालिग अपनी बातों में फंस गया। इसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बुलाकर अंगूठी वापस कराई गई।
फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में अजय वर्मा की सराफा की दुकान है। बुधवार को एक 14 वर्षीय बच्चा चार ग्राम की अंगूठी लेकर बेचने पहुंचा था। उसने सराफा अजय वर्मा को बताया कि पिता की तबीयत ख़राब है। उन्हें दवा लाने के रुपए नहीं है। इस अंगूठी को अपने पास रख लो और इसकी कीमत मुझे देदो। जिससे पिता की दवाई ला सकू।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दी सूचना
अजय वर्मा को बच्चे की बात हजम नहीं हुई। सराफा ने बच्चे से पूछताछ शुरू की तो वह अपनी बातों में फंस गया। सराफा ने बच्चे से कुछ देर इन्तजार करने के लिए कहा। अंगूठी देखने से किसी मांगलिक कार्यक्रम की लग रही थी। सराफा ने इसकी जानकारी ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दी। एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए।
मां के हवाले की अंगूठी
सराफा ने बच्चे से उसके घर का मोबाइल नंबर लिया। उन्होंने नाबालिग के परिजनों को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी। बच्चे की मां भी सराफा की दुकान पहुंचे गई। सराफा व्यापारी ने अंगूठी नाबालिग की मां के सुपुर्द कर दी। बच्चे ने बताया कि मैगी, बर्गर खाने के लिए पैसे नहीं थे। इस लिए बहन कि अंगूही हाथ लग गई तो उसे बेचने के लिए आया था।
कानपुर में एक नाबालिग बच्चा मैगी खाने के लिए बहन की सगाई की अंगूठी बेचने के लिए सराफा की दुकान पहुंचे गया। लेकिन जब सराफा ने उससे पूछताछ की तो उसकी हकीकत सामने आ गई। सराफा ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों और बच्चों के परिजनों को बुलाकर अंगूठी उन्हें सौंप दी।
You may also like
AFG vs BAN: राशिद खान की मेहनत पर पानी फिर गया, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को पहले टी20 में 4 विकेट से पीटा
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के` निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम
बिहार वालों, छुट्टी पर घूमने का प्लान है? रुकिए! मौसम विभाग ने जारी की है बड़ी चेतावनी
Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, जारी हुआ है येलो अलर्ट
हरियाणा पुलिस ने करनाल में स्वास्थ्य कर्मियों के मार्च को रोका