Village sarpanch and secretary cheated while talking on the phone: धमतरी । ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । लोगों को फोन लगा कर खाते का गोपनीय कोड पूछ कर रकम पार कर देना अब ऑनलाइन ठगी का ये पैंतरा पुराना हो चुका है। सातिर ठगों ने अब सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। धमतरी जिले में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां जालसाल शिकायत के नाम पर पंचायत सचिव और सरपंचो को कार्रवाई का डर दिखाकर पैसो की मांग कर रहे हैं।
कलेक्टर बताकर लूटे पैसे बता दे कि कुरुद जनपद में आने वाले अटंग पंचायत के सरपंच और सचिव को ठगों ने अपने जाल में फंसा कर 20 हज़ार रुपये अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। दरअसल हाल में धमतरी में नए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने पद सम्हाला है। ठगों ने सचिव और सरपंच को फोन लगा कर खुद को कलेक्टर ऋतू राज रघुवंशी बताया। पंचायत के फ़ाइल और कामकाज में गड़बड़ी की बात की। फिर जनता से मिली शिकायत का हवाला देकर कार्रवाई करने की बात कही।
सावधान रहने की अपील Village sarpanch and secretary cheated while talking on the phone: इसके बाद ठग ने कार्रवाई रोकने के नाम पर फौरन रकम की मांग की। डरे सहमे सचिव और सरपंच ने तुरंत ही बताए गए अकाउंट नम्बर पर 20 हज़ार डाल दिये। बाद में जब दोनों को ठगे जाने का पता चला तब पूरे मामले की जानकारी पंचायत विभाग को दी गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन जालसाजो से सावधान रहने की अपील लोगो से कर रही है।
You may also like
मेरठ में सहमति से मस्जिद हटाने की कवायद शुरू, गेट हटाया और बिजली कनेक्शन काटा ˠ
IPL 2025: SRH vs KKR मैच के दौरान कैसा रहेगा राजीव गांधी स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में बारिश और गरज के साथ बौछारें, एनसीआर में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी
चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी, सभी लोगों को घर में रहने का निर्देश
'फिल्मी रानी' योग के जरिए खुद को रखती हैं फिट, क्लिप शेयर कर समझाया आसन का असली मतलब