रॉयल एनफील्ड ने भारत में मोटरसाइकिल खरीदने का तरीका ही बदल दिया है. पहली बार कंपनी ने अपनी पूरी 350 सीसी रेंज को सीधे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर लिस्ट किया गया है. ये बड़ा कदम 22 सितंबर 2025 से लागू होगा और फिलहाल इसकी शुरुआत बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों से की जाएगी.
कौन-सी बाइक्स होंगी ऑनलाइन उपलब्ध?इस पार्टनरशिप के तहत ग्राहक , Goan Classic 350 और Meteor 350 जैसी पॉपुलर बाइक्स को ऑनलाइन बुक कर पाएंगे. हालांकि, बाइक की डिलीवरी और आफ्टर-सेल्स सर्विस रॉयल एनफील्ड के अधिकृत डीलर ही करेंगे, जिससे ग्राहकों को वहीं भरोसेमंद अनुभव मिलेगा जो शोरूम से खरीदते समय मिलता है.
कीमतों में भी राहतFlipkart के जरिए बाइक्स खरीदने वाले ग्राहकों को 22 सितंबर से लागू नए GST रिफॉर्म्स का फायदा भी मिलेगा. कंपनी ने घोषणा की है कि 350cc लाइनअप पर 22 हजार रुपए तक कीमत में कटौती की गई है. यानी ग्राहक अब पहले से सस्ती कीमत पर अपनी पसंदीदा बाइक घर बैठे खरीद सकेंगे.
क्यों है ये डील खास?ये पहली बार है जब भारत में किसी मिड-साइज मोटरसाइकिल ब्रांड ने अपनी पूरी रेंज को सीधे ई-कॉमर्स पर पेश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये कदम खासतौर पर उन युवाओं को लुभाएगा, जो ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता देते हैं. फिलहाल ये सुविधा केवल पांच शहरों में शुरू की गई है, लेकिन कंपनी ने इशारा दिया है कि आने वाले समय में और भी शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा.
कंपनी का बयानइसपर रॉयल एनफील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, बी. गोविंदराजन के मुताबिक, कंपनी का मकसद मोटरसाइकिल खरीदने की प्रक्रिया को आसान, सुविधाजनक और हर ग्राहक तक आसान बनाना है. उनका कहना है कि Flipkart के साथ साझेदारी हमें डिजिटल-फर्स्ट ग्राहकों तक पहुंचने का मौका देती है. आज के युवाओं को शोरूम के बजाय क्लिक से खरीदारी ज्यादा पसंद है. इसी जरूरत को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.
You may also like
महिला वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया
उज्जैनः अचानक तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत
सिवनीः कलेक्टर ने चिकित्सकों को प्रतिबंधित दवाइयां प्रिस्क्राइब न करने तथा गाइडलाइन का पालन करने के दिए निर्देश
कफ सिरप गड़बड़ी: अशोक गहलोत ने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया, जांच की मांग की
अबरार अहमद ने शिखर धवन को लेकर की विवादित टिप्पणी