दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला के घर में खिलौने वाली बंदूक दिखाकर लूटपाट करने के आरोप में एक नौकरानी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में दो कथित लुटेरे मोनू उर्फ विकास राठी और अक्षय और नौकरानी का रिश्तेदार कैलाश उर्फ गंजू शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, कैलाश ने नौकरानी से कहा था कि उसे पैसों की जरूरत है, जिसके बाद दोनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच अक्टूबर को घर की मालकिन, उनकी नौकरानी और एक अन्य महिला घर में थीं। इसी दौरान दरवाजा खुला देखकर लुटेरे अंदर घुस गए।
उन्होंने खिलौने वाली बंदूक दिखाकर तीनों महिलाओं को बाथरूम में बंद कर दिया और पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए।’’ अधिकारी ने बताया कि मोनू और अक्षय पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं।
You may also like
क्या करें, अखिलेश यादव को समझ ही नहीं कि हम हिंदू... क्रिसमस वाले बयान पर 'दीपोत्सव की सीता' का फूटा गुस्सा!
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का दावा, 'पटाखे फोड़ने की अनुमति के बाद भी घटा प्रदूषण'
इस बिहार चुनाव पटना बना 'महाभारत का कुरुक्षेत्र', BJP का चक्रव्यूह कैसे भेद पाएगी तेजस्वी-कांग्रेस की टीम? समझिए
राष्ट्रपति की सुरक्षा में गंभीर चूक! द्रौपदी मुर्मू का हेलीकॉप्टर लैंड होते ही धंस गया हेलीपैड..धक्के मारकर निकालना पड़ा
FMCG Small Pack: छोटे पैक में ज्यादा माल लेकिन दाम वही, अगले महीने से हो जाएगा ऐसा, सरकार की मिल गई हरी झंडी