नई दिल्ली/पटना। मदन साह मधुबन विधानसभा सीट से RJD के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। महागठबंधन में टिकट की खींचतान के बीच रविवार सुबह राबड़ी आवास के बाहर टिकट के लिए पूर्व प्रत्याशी मदन साह ने अपना कुर्ता फाड़ लिया। वे सड़क पर रोते-बिलखते नजर आए। उन्होंने कहा- संजय यादव ने मधुबन विधानसभा से टिकट देने के एवज में ₹2.70 करोड़ मांगे, रकम नहीं तो टिकट किसी और को दे दिया है।
बिहार चुनाव के पहले फेज की वोटिंग में सिर्फ 19 दिन बाकी हैं। 20 अक्टूबर को पहले फेज के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है, लेकिन महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर साझा बयान नहीं आया।
कांग्रेस 53 उम्मीदवार उतार चुकी है। पहली लिस्ट में 48 नाम थे, शनिवार को जारी दूसरी लिस्ट में 5 नाम थे। रविवार को RJD ने अपनी पहली ऑफिशियल लिस्ट जारी की है, जिसमें नामांकन कर चुके 52 कैंडिडेट्स के नाम हैं।
राघोपुर में तेजस्वी यादव का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी सतीश यादव से होगा। सतीश यादव ने 2010 विधानसभा में राबड़ी देवी को यहां से हराया था। लिस्ट में 22 यादव, 3 मुस्लिम, भूमिहार-ब्राह्मण समाज से 3 प्रत्याशियों के नाम हैं।
इधर, NDA में सीट शेयरिंग हो चुकी है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार भी उतार दिए हैं, लेकिन CM फेस को लेकर चर्चा है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- हमारा 5 दल का गठबंधन है, जितने विधायक जीतकर आएंगे स्वयं अपना नेता चुनेंगे।’
इससे पहले 17 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था की नीतीश कुमार पर न सिर्फ BJP, बल्कि बिहार की जनता को भी पूरा भरोसा है। NDA की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह फैसला विधायक दल करेगा।
संजीव श्याम जन सुराज में शामिल हुए, कल जेडीयू से इस्तीफा दिया था
जन सुराज में शामिल होने पर जेडीयू के पूर्व नेता संजीव श्याम सिंह ने कहा- मैंने कल पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पार्टी (जेडीयू) अब पहले जैसी नहीं रही। सीएम नीतीश कुमार जिस तरह से अपने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करते थे, वह अब नहीं हो रहा है।
यह पार्टी ठप हो गई है। नीतीश कुमार की खराब सेहत का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने पार्टी पर कब्जा कर लिया है और वे इसे अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं।प्रशांत किशोर एकमात्र ऐसे नेता हैं जो ईमानदार हैं और समाज के लिए काम करना चाहते हैं और मुझे उम्मीद है कि वह राज्य के विकास के लिए काम करेंगे।
पप्पू यादव का कांग्रेस को सुझाव- अच्छे लोगों को टिकट दें
पप्पू यादव से जब पूछा गया कि उनकी वजह से महागठबंधन में उम्मीदवारों के नाम अभी तक तय नहीं हो पाए हैं, तो उन्होंने कहा- अगर मैं रुकावट डालता, तो नागेंद्र सिंह त्यागी कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, वकील दास को टिकट मिल जाता, मैं उन्हें नहीं दिलवाता। उन्होंने पूछा कि क्या आपको लगता है कि कांग्रेस मेरी मर्जी के मुताबिक काम करती है? मैं सुझाव देना चाहता हूं कि अच्छे उम्मीदवारों को टिकट दें, अति पिछड़ी जातियों, दलितों, गरीबों को, लेकिन किसी ‘बाहुबली’ या माफिया को नहीं।
गिरिराज बोले- लालू जी गेट मत खोलिएगा, नहीं तो लोग कुर्ता फाड़ देंगे
आरजेडी में टिकट बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर तंज कसा है। बेगूसराय में उन्होंने कहा- लालू जी गेट मत खोलिएगा, नहीं गुस्साए लोग आपका कुर्ता फाड़ देंगे।
लालू को पप्पू यादव की नसीहत- गठबंधन धर्म का पालन करिए
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लालू यादव को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है।कई सीटों पर महागठबंधन के कैंडिडेट के बीच मुकाबले से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, ‘कांग्रेस ने एकबार भी गठबंधन की सीट पर अपना कैंडिडेट नहीं दिया है। लालू यादव ने जो 10 सीटों पर कैंडिडेट दिया है, तो ये 1990 या 2005 नहीं है। उन्हें गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए।’
‘बिना कांग्रेस के कोई नहीं बन सकता है। राहुल गांधी के जो विचार हैं दलित SC/ST को लेकर उसकी डिसरिस्पेक्ट किसी को नहीं करनी चाहिए।’ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लालू यादव को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है।
कई सीटों पर महागठबंधन के कैंडिडेट के बीच मुकाबले से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, ‘कांग्रेस ने एकबार भी गठबंधन की सीट पर अपना कैंडिडेट नहीं दिया है। लालू यादव ने जो 10 सीटों पर कैंडिडेट दिया है, तो ये 1990 या 2005 नहीं है। उन्हें गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए।’ ‘बिना कांग्रेस के कोई नहीं बन सकता है। राहुल गांधी के जो विचार हैं दलित SC/ST को लेकर उसकी डिसरिस्पेक्ट किसी को नहीं करनी चाहिए।’
राबड़ी आवास के बाहर रोने लगी ऊषा देवी
गया के बाराचट्टी विधानसभा से ऊषा देवी आज राबड़ी आवास पहुंचीं। यहां वो टिकट को लेकर रोने लगी।
उन्होंने कहा कि बड़े साहब यानी लालू यादव ने 2020 में टिकट देने का आश्वासन दिया था और उसी साल उन्हें टिकट भी मिलने वाला था, लेकिन किसी दबाव के कारण मेरा टिकट काट दिया गया था। इसके बाद लालू यादव ने वादा किया था कि 2025 में पक्का टिकट देंगे, लेकिन इस बार भी टिकट नहीं मिला।