कानपुर के स्वास्थ विभाग का हाल तो सभी को पता है. शहर के अंदर सैकड़ों ऐसे अस्पताल है जो या तो बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे है या फिर उनके पास जिस चीज का लाइसेंस है उसके अलावा भी वो इलाज कर रहे है. अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने अधिकारियों को भी चौंका दिया. शहर के एक मेडिकल स्टोर में मरीज का इलाज किया जा रहा था. शिकायत पर जब जांच कराई गई तो शिकायत सही पाई गई.
शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ. दिवस के दौरान सरसौल के बाजखेड़ा गांव निवासी पंकज ने शिकायत करते हुए कहा कि रामपुर रोड पर सैयद बाबा मजार के पास नारायण मेडिकल स्टोर पर विजय यादव और अन्य लोग अवैध क्लिनिक और पैथोलॉजी चला रहे हैं.
डीएम ने तुरंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी को जांच के लिए भेजा. सीएमओ जब मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तो चौंक गए क्योंकि सही में मेडिकल स्टोर के अंदर क्लिनिक का संचालन हो रहा था. जांच में पाया गया कि मेडिकल स्टोर में दो मरीजों, राम मनोहर और माया देवी का इलाज चल रहा था. राम मनोहर को ड्रिप चढ़ाई जा रही थी.
अवैध क्लीनिक को किया सील
सीएमओ ने दोनों मरीजों को सरसौल सीएचसी भिजवाया और अवैध क्लिनिक को सील कर दिया. दवाओं और लाइसेंस की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए गए. यह पहला मौका नहीं है कि कानपुर में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक और अस्पताल पकड़े गए हों, लेकिन मेडिकल स्टोर के अंदर क्लिनिक का संचालन संभवतः पहली बार दिखाई पड़ा.
शिकायतकर्ता ने यह आरोप भी लगाया था कि यहां पर पैथोलॉजी का काम भी किया जाता है. इसके अलावा उसने आरोप लगाया कि अजय यादव हैलेट अस्पताल में संविदा कर्मचारी है और वहां से दवा लाकर मेडिकल स्टोर से महंगे दामों पर मरीजों को बेचता है. प्रशासन द्वारा सभी शिकायतों की जांच कराई जा रही है.
You may also like
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती` है, क्लिक करके जाने पूरी खबर
BSSC LDC Recruitment 2025: बिहार में एलडीसी के 14,921 पदों पर भर्ती, 27 नवंबर तक करें आवेदन
ब्लड शुगर तेज़ी से बढ़ने पर सबसे पहले करें ये` काम, क्लिक कर तुरंत जान लें
चोरी-छिपे लड़कियों के अंतरंग कपड़े मंगवाता था बॉयफ्रेंड, सच्चाई सामने` आई तो मच गया बवाल
पुणे के शनिवार वाड़ा में नमाज, फिर शुद्धिकरण पर महायुति में रार, BJP MP पर भड़का अजित पवार और एकनाथ शिंदे गुट