Vastu Tips: हमारी भारतीय परंपरा में ज्योतिष और वास्तु का बहुत महत्व है। क्योंकि ज्योतिष व वास्तु के नियम हमारे जीवन की हर समस्या का समाधान करते हैं। जीवन के उतार चढ़ाव में हमें अच्छे समय के साथ ही बुरे समय का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में वास्तु के कुछ विशेष उपाय हमें इन समस्याओं से उबारने में सहायक होते हैं।
कभी कभी ऐसा भी होता है कि कोई व्यक्ति अपने व्यवसाय या नौकरी में बहुत बुरे दौर से गुजर रहा होता है। आज के आलेख में हम आपको इसी समस्या के निवारण हेतु ऐसी 5 चीजों का उल्लेख करने जा रहे हैं जिनको यदि जातक अपने कार्यालय की टेबल पर नियमित रूप से रखने की आदत डाल ले तो उसकी बाधाएं स्वत: दूर होने लगेंगी। आइए देखते हैं कौन सी हैं वो 5 खास चीजें –
1. बांस का पौधावास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने ऑफिस की डेस्क पर बांस का पौधा रखते हैं तो इसे काफी शुभ माना जाता है। इससे आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनने लगेगी और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है। अपने डेस्क पर बांस का पौधा रखने से आपके आसपास का माहौल अच्छा बना रहता है।
2. भगवान गणेश की मूर्तिवास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने ऑफिस की डेस्क पर भगवान गणेश की मूर्ति रखते हैं तो यह आपके लिए अत्यंत लाभदायक साबित हो सकता है। इससे नौकरी में आई सभी मुश्किलें दूर होती हैं और कैरियर में तरक्की मिलती है। भगवान गणेश की इस मूर्ति को पूर्व या उत्तर दिशा में रखा जा सकता है।
3. भगवान गौतम बुद्ध की मूर्तिअपने ऑफिस के डेस्क पर भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे तनाव दूर रहता है और मानसिक शांति कायम रहती है। साथ ही इससे हमें हमारे काम में एकाग्रता बनाए रखने में भी सहायता मिलती है।
4. क्रिस्टल धातुवास्तु में क्रिस्टल धातु को अपने कार्यालय की टेबल पर उत्तर पूर्व दिशा में रखना बहुत शुभ फलदायक होता है। ऐसा करने से लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होते हैं और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है।
5. सिक्कों से भरा जहाजऑफिस की टेबल पर सिक्कों से भरा जहाज रखना बहुत अच्छा फल देने वाला माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से तरक्की का मार्ग प्रशस्त होता है व करियर में सफलता मिलती है साथ ही सकारात्मकता भी बनी रहती है।
You may also like
Saudi Arabia Enforces Penalties for Unauthorized Hajj Pilgrims from April 28
IPL 2025: CSK vs PBKS, मैच-49 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
लड़कियों के घुटनों और पैरों के अंतर को देख पता करें कैसा होगा उनका स्वभाव, कितनी है धनवान ⤙
आटा गूंथते समय भूलकर भी न करें ये गलती; वरना सेहत पर पड़ेगा बुरा असर ⤙
गिल की पीठ में जकड़न, एसआरएच के खिलाफ मैच में फिट होने की उम्मीद