रात के समय जब प्रेमिका ने फोन कॉल नहीं उठाई तो प्रेमी लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर घर पर ही पहुंच गया। वहां कहासुनी हुई तो प्रेमिका ने धक्का मार दिया, इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने पास में रखी कैंची उठाकर गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर युवती को मार दिया।
पुलिस ने आरोपी को रविवार सुबह तड़के 3 बजे घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वह पिछले 3 वर्ष से मृतका काजल से प्रेम करता था। काजल ने शादी तय हो जाने के बात करना कम कर दिया था और अक्सर उसका फोन व्यस्त जाता था। रात के समय लगभग 10 बजे तक बात की और उसके बाद कॉल काट दी। फिर कई बार कॉल की लेकिन हर बार फोन व्यस्त ही जाता रहा। नाराज होकर रात के समय घर से निकला और लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर प्रेमिका के घर पहुंच गया। सभी लोग सो रहे थे तो चुपके से काजल के कमरे में घुसा और बात करने का प्रयास करने लगा।
काजल ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और अपने मंगेतर से फोन कॉल के माध्यम से बात करने लगी। इतना ही नहीं युवती ने उसको अनदेखा करते हुए धक्का मार दिया। काजल का यह व्यवहार देखकर गुस्सा आ गया और पास में रखी कैंची उठाकर काजल का मुंह दबाया और जमीन पर गिराकर गर्दन पर प्रहार कर तब तक मारता रहा, जब तक उसकी सांसे नहीं थम गईं।
पांच बार शादी नहीं करने दी, मगर इस बार मान गया था आरोपी
आरोपी रोहित ने बताया कि पिछले 3 वर्ष में लगभग 5 बार काजल का रिश्ता परिजन ने अलग-अलग स्थानों पर तय किया। हर बार मना करने पर काजल परिजन को शादी करने से मना कर देती थी। एक बार तो शादी पक्की भी हो गई और सावन में जाने वाला सामान भी चला गया था, मगर रोहित के कहने पर काजल ने शादी से इनकार कर दिया था। वहीं इस बार वह मान गया था और सिर्फ बात करना चाहता था।
You may also like
नदी` में डाला चुंबक तो चिपक गई तिजोरी खोलकर देखा तो चौंक गया युवक जानें फिर क्या हुआ?
Weather update: राजस्थान के 12 जिलों में आज बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट, नदी, नाले उफान पर, जारी रहेगा बारिश का दौर
Rajasthan: भजनलाल सरकार जनता को राहत देने के लिए उठा रही है ये कदम, सीएम ने दे दिए हैं निर्देश
ओडिशा के बारीपदा में अग्निवीर वायु भर्ती रैली, 12 राज्यों के युवा ले रहे हिस्सा
रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अब इस योजना के जरिए मिलेगा 1 करोड़ रुपये का फायदा