उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने शातिर दुल्हन को गिरफ्तार किया है. इस दुल्हन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इसने तीन मुस्लिम पतियों को निकाह के बाद छोड़ दिया. फिर लिव-इन रिलेशन में एक युवक के साथ रहने लगी. इस दौरान उसने एक हिंदू युवक से भी शादी कर ली. वो भी अपनी सच्चाई छिपाकर. मगर सुहागरात के दो दिन बाद जब वो अचानक गायब हो गई तो पति उसे ढूंढने लगा. फिर उसे दुल्हन के राज का पता चला.
मामला मांट थानाक्षेत्र के एक गांव का है. यहां ढकू गांव में रहने वाले वीरेंद्र की शादी नहीं हो रही थी. तब गांव की ही एक महिला सुखवीर और प्रवीण ने वीरेंद्र के परिजनों से कहा- हमारी नजर में एक युवती है. वो वीरेंद्र से शादी कर लेगी. मगर परिवार गरीब है, इसलिए उन्हें दो लाख रुपये देने होंगे. फिर उन्होंने एक युवती से वीरेंद्र की मुलाकात करवाई.
युवती का नाम अलीगढ़ निवाली काजल पुत्री महेश बताया गया. 26 अगस्त को लड़के वालों ने दुल्हन पक्ष को दो लाख रुपये दिए. फिर उसी दिन भांडीरवन में एक वट वृक्ष के नीचे दोनों की शादी करवा दी गई. दूल्हा फिर दुल्हन को अपने घर जावरा ले आया. यहां भी दो दिन तक शादी के कार्यक्रम चले. दूल्हे ने बताया- पहले दो दिन तो सब कुछ सही रहा. मगर सुहागरात के दो दिन बाद दुल्हन रात को कहीं चली गई.
दूल्हे ने बताया- मैंने और मेरे परिवार ने दुल्हन को ढूंढना शुरू किया. फिर हमें दुल्हन एक कॉलेज के पास जावेद नामक युवक के साथ दिखी. हम दोनों को थाने ले आए. पुलिस के सामने फिर दुल्हन ने बताया- मेरा असली नाम गुलबसा है. मेरा पहले आगरा निवासी आगरा निवासी फुरकान से हुआ था. फिर दूसरा निकाह फिरोजाबाद निवासी सलमान से हुआ. तीसरा निकाह अलीगढ़ निवासी आमिर से हुआ.
जावेद संग लिव-इन-रिलेशन में
दुल्हन बोली- इसके बाद मैं अलीगढ़ के भुजपुरा निवासी जावेद संग रिलेशन में आई. हम दोनों लिव-रिलेशन में रहते हैं. हमने पैसों की खातिर वीरेंद्र को फंसाया. दो लाख रुपये लेकर मैं वापस जावेद के पास आ गई थी. मगर पकड़ी गई.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने आरोपी महिला और जावेद को गिरफ्तार कर लिया है. इनके बाकी के साथियों की तलाश जारी है. साथ ही लूट का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.
You may also like
Video: 500kg का आदमी, प्लेन में चढ़ाने के लिए ही बुलानी पड़ी क्रेन, वीडियो देख ही उड़ जाएंगे होश
7.50 लाख रुपये के निवेश पर पाएं 6 लाख का रिटर्न, इस सरकारी स्कीम में मिल रहा है तगड़ा रिटर्न, जानें डिटेल्स
कोडी यूसुफ ने बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड,वनडे डेब्यू पर साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने
Healthy Lifestyle : आपकी नसों में तो नहीं जम रहा कचरा? हार्ट अटैक से बचने के लिए आज ही बदलें ये 4 आदतें
PAK vs AFG: जिसकी वजह से कभी पूरे पाकिस्तान को होना पडा शर्मिंदा, अफगानिस्तान के खिलाफ चटकाई उसी ने हैट्रिक लेकर जीताया खिताब