एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में इस वक्त डर का माहौल है। वहां के जंगल में लगी भीषण आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है। जंगल में फैलती आग की वजह से वहां आसपास रह रहे कई लोगों के अपने घर को छोड़कर जाना पड़ा है।
फायर बिग्रेड लगातार परिवारों को बचाने और आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन हालातों को देखते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने पूरे शहर में इमरजेंसी लगा दी है और किसी भी घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
अब इस पूरे मामले पर ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं और साथ ही ये भी बताया कि फिलहाल किस तरह से फायर ब्रिगेड काम कर रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने बताया क्या है लॉस एंजेलिस का माहौल
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी भीषण आग से जुड़ी कई फोटोज और वीडियो शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने पहला इंस्टा पोस्ट डालते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो खुद शूट किया हुआ है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से सामने आग धधक रही है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस भयानक आग से जो भी अफेक्ट हुए हैं, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। उम्मीद करती हूं कि हम सब आज रात सुरक्षित रहें।

Photo Credit- Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने जो दूसरा वीडियो शेयर किया है, उसमें चंद कारें लॉस एंजेलिस की सड़कों पर हैं और सामने जंगल में तेज आग पकड़ रही है। लॉस एंजेलिस में आग जिस तरह से बढ़ रही है, उसकी वजह से हजारों घर जलकर राख हो गए हैं।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा ग्लोबल आइकॉन ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए वहां की फायर ब्रिगेड टीम की तारीफ की है और साथ ही उनका शुक्रिया अदा भी किया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । देसी गर्ल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “सबसे पहले इस स्थिति में अपनी बहादुरी दिखाने वालों को सलाम। पूरी रात काम करने और इस आग से अफेक्ट हुए परिवारों की मदद करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया”।

Photo Credit- Instagram
परिवार के साथ लॉस एंजेलिस में रहती हैं प्रियंका चोपड़ा
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ लॉस एंजेलिस में रहती हैं। वह साल 2018 में शादी के बाद विदेश में ही शिफ्ट हो गई थीं। एक्ट्रेस अक्सर अपने घर की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। प्रियंका के अलावा प्रीति जिंटा और कई बॉलीवुड-हॉलीवुड सितारों की वहां पर प्रॉपर्टी है।
You may also like
Rajasthan Weather Alert: राज्य के 31 शहरों में बारिश और अंधड़ का यलो अलर्ट, जानें किस जिले में कैसा रहेगा असर
India : भारत के खिलाफ युद्ध पाकिस्तान के लिए होगा मुश्किल, जानिए क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ
Omar Abdullah on Pakistan: IMF द्वारा पाकिस्तान को कर्ज जारी करने के फैसले पर उमर अब्दुल्ला ने जताई कड़ी नाराजगी
“औसत 10.9 का और फिटनेस……”- रोहित शर्मा को लेकर ये कैसा ट्वीट कर दिया संजय मांजरेकर ने
Tips: शादीशुदा महिला के लिए सौभाग्य का प्रतीक है सिंदूर, जानें क्या है ये सिंदूर