बस्ती में पुलिस ने एक ऐसे ठग गैंग का पर्दाफाश किया है, जो स्वर्ण व्यापारियों को अपने जाल में फंसाने के लिए पुलिस की वर्दी का सहारा लेते थे। इस गैंग के सभी सदस्य अब जेल में हैं।
यूपी के बस्ती जिले में पुलिस ने पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो खुदाई में सोना मिलने का झांसा देकर स्वर्ण व्यवसायियों को ठगी का शिकार बनाते थे। ये ठग सस्ते दाम पर सोना मिलने का लालच देकर व्यापारियों को अपने जाल में फंसाते थे। जब व्यापारी पैसे लेकर सोना खरीदने आते थे, तो गैंग के अन्य सदस्य पुलिस की वर्दी में आते थे और खुद को क्राइम ब्रांच का सदस्य बताकर व्यापारी से नकद और नकली सोने के आभूषण लेकर भाग जाते थे। इस प्रकार, यह गैंग यूपी के कई जिलों में स्वर्ण व्यापारियों को ठगी का शिकार बना चुका है।
इस गैंग के ठगी का एक मामला 14 फरवरी को सामने आया, जब बलरामपुर जिले के तुलसीपुर के एक स्वर्ण व्यापारी आकाश सोनी को बस्ती के ऑडिटोरियम के पास बुलाया गया। ठगों ने पहले ही 10 लाख रुपये में सोना देने की डील की थी। जैसे ही व्यापारी वहां पहुंचा, पुलिस की वर्दी में गैंग के सदस्य आए और पूछताछ करने लगे। डर के मारे व्यापारी ने 10 लाख रुपये ठगों को दे दिए और वे नकली सोना लेकर फरार हो गए। बाद में व्यापारी ने बस्ती कोतवाली में गैंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2.58 लाख रुपये नकद, सोने के आभूषण, एक कार और बाइक बरामद की गई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
You may also like
कौन हैं 'केसी मीन्स' जिन्हें ट्रंप ने सर्जन जनरल के तौर पर नॉमिनेट करने का लिया फैसला
कांग्रेस को एक बीमारी, हर चीज में दिखता है वोटबैंक: भाजपा नेता दिनेश प्रताप
भारत ने बहावलपुर को निशाना क्यों बनाया?
World Record 277 Runs Innings: वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के नारायण जगदीशन ने ठोके 277 रन,
लड़कियां उन्हीं लड़कों की ओर क्यों होती हैं आकर्षित जो उन्हें नहीं देते भाव ? वीडियो में जानिए चौकाने वाली वजहें