30 अप्रैल को अक्षय तृतीया 2025 मनाई जा रही है. आज सोना, चांदी आदि खरीदना शुभ माना जाता है. इस बार रिलायंस जियो, फोनपे, पेटीएम, तनिष्क, मालाबार गोल्ड जैसे कई कंपनियां अक्षय तृतीया 2025 के लिए स्पेशल ऑफर्स लेकर आई है. इन ऑफर्स का लाभ लेकर आप अपने खरीदारी को और सस्ता बना सकते हैं. जानते हैं सोना चांदी की खरीदारी पर कौन सा ब्रांड कितनी छूट दे रहा है. अक्षय तृतीया 2025 ऑफर्स - 1. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अक्षय तृतीया ऑफर यदि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से 1000 रुपये से 9,999 रुपये तक की खरीदी की जाती है, तो ग्राहकों को उनकी खरीदारी पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त सोना दिया जाएगा. यह ऑफर 29 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है, जो 5 मई 2025 तक जारी रहेगा. एक व्यक्ति इस ऑफर का ज्यादा से ज्यादा 10 बार और अधिकतम 21000 रुपये तक के मुफ्त सोने का लाभ ले सकता है. 2. अक्षय तृतीया 2025 पर फोनपे का ऑफर यदि फोनपे के माध्यम से 2000 रुपये या उससे ज्यादा की एकमुश्त डिजिटल गोल्ड खरीदारी की जाती है तो ग्राहकों को 1% का कैशबैक दिया जाएगा. एक ग्राहक अधिकतम 2000 रुपये का लाभ ले सकते हैं. 3. अक्षय तृतीया 2025 पर पेटीएम का ऑफरयदि ग्राहक पेटीएम के माध्यम से 500 रुपये से अधिक की खरीदारी करते हैं, तो उन्हें 5% के रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे और 9 रुपये प्रतिदिन से गोल्ड एसआईपी का विकल्प भी मिल सकता है. 4. अक्षय तृतीया 2025 पर तनिष्क का ऑफर तनिष्क से 80,000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी करने पर ग्राहकों को 4000 रुपये तक की छूट प्राप्त होगी. 5. अक्षय तृतीया 2025 पर मालाबार गोल्ड का ऑफरयदि मालाबार गोल्ड से 50,000 रुपये से अधिक की खरीदारी की जाती है तो ग्राहकों को 2,500 रुपये कैशबैक मिलेगा. 6. रिलायंस ज्वैलर्स पर अक्षय तृतीया का स्पेशल ऑफरयहां से भी 25,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करने पर 5% का कैशबैक दिया जाएगा. जो अधिकतम 2500 रुपये होगा.आप इन ऑफर्स की सटीक जानकारी संबंधित ब्रांड की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से भी जान सकते हैं. सोना खरीदते समय रख ध्यानयदि आप सोने में निवेश कर रहे हैं तो प्योरिटी का ध्यान रखें. निवेश के लिए 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले सिक्के या बार बेहतर होते हैं. वहीं यदि आप गहने खरीदने जा रहे हैं तो 995 प्योरिटी गहनों के लिए उपयुक्त है. सोने और चांदी की खरीदारी हमेशा विश्वसनीय ज्वेलर्स से ही करें. सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है इसलिए खरीदारी करने से पहले बाजार दरों को जांच लें.
You may also like
शादी की नौवीं सालगिरह पर बिपाशा बसु ने पति करण संग बिताए पलों का वीडियो किया शेयर
आईपीएल 2025 : पुरुष टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर केकेआर के सुनील नरेन
विशाखापत्तनम मंदिर हादसे पर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख, कहा- मैं स्थिति की कर रहा समीक्षा
VIDEO: बीच मैदान में कुलदीप ने रिंकू सिंह को मारा थप्पड़, गुस्से से लाल हुआ KKR का स्टार बल्लेबाज
कनाडा चुनाव: ट्रंप ने मार्क कार्नी को दी जीत की बधाई, दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई?