Next Story
Newszop

IPL 2025: जानें क्यों MI के खिलाफ पिंक जर्सी पहनकर खेलने उतरी है राजस्थान राॅयल्स?

Send Push
RR vs MI (Image Credit- Twitter X)

के जारी सीजन का 50वां मैच आज 1 मई को राजस्थान राॅयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं, इस मुकाबले में राजस्थान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दूसरी ओर, इस मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स की पूरी टीम पिंक जर्सी पहने हुए नजर आ रही है। ऐसे में क्रिकेट फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर क्यों टीम ने यह पिंक जर्सी पहनी है? तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं:

इस वजह से राजस्थान राॅयल्स ने पहनी पिंक जर्सी

बता दें कि राजस्थान राॅयल्स फ्रेंचाइजी ने आज पिंक जर्सी इसलिए पहनी है, क्योंकि इसके पीछे उनका मकसद भारत की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना है। टीम के इस अभियान को ‘पिंक प्राॅमिस’ के नाम से जाना जाता है। इस पहल के तहत आरआर आज के मैच के लिए बिकी प्रत्येक टिकट की राशि में से 100 रुपए दान करने वाली है।

साथ ही राजस्थान रॉयल्स की सभी पिंक जर्सी की बिक्री से होने वाली आय, इसकी सामाजिक समानता शाखा रॉयल राजस्थान फाउंडेशन (आरआरएफ) को दी जाएगी। इतना ही नहीं मैच में दोनों टीमों द्वारा लगाए जाने वाले प्रत्येक छक्के के लिए राजस्थान रॉयल्स और RRF सांभर क्षेत्र के छह घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करेंगे। इसके पहल के पीछे जो महिला है उसका नाम पिंकी देवी है, जिसकी वजह से आरआर की इस पहल को पिंक प्राॅमिस के नाम से जाना जाता है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI:

यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फज़लहक फारूकी

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI:

रयान रिकल्टन, रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

Loving Newspoint? Download the app now