Shafali Verma Record: भारतीय टीम की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने बीते रविवार, 03 नवंबर को साउथ अफ्रीका (IN-W vs SA-W Final) के खिलाफ आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल (ICC Women's World Cup 2025) में शानदार प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि शेफाली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है जिसके साथ ही अब उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस महामुकाबले में शेफाली ने 78 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 87 रन बनाए। वहीं इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका की इनिंग के दौरान भारत के लिए 7 ओवर गेंदबाज़ी की और 36 रन देते हुए 2 विकेट निकाले। शेफाली ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान किया जिस वज़ह से ही उन्हें ये अवॉर्ड मिला।
खास बात ये है कि अब भारत की शेफाली ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास (मेंस और वुमेंस दोनों) की ऐसी सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता हो। उन्होंने 21 साल और 279 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है।
इतना ही नहीं, ये जान लीजिए कि शेफाली वर्मा पुरुष और महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की ऐसी दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने फाइनल मुकाबले में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली हो और गेंदबाजी में दो या उससे ज्यादा विकेट लिए हों। शेफाली से पहले यह कारनामा श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा ने किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए 1996 वर्ल्ड कप फाइनल में बल्लेबाजी में 124 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
On the grandest stage of them all, Shafali Verma is standing tall as India’s true MVP! 🏆#WorldCup #Final #SouthAfrica #INDwvSAw pic.twitter.com/TdQzuj1VSu
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 2, 2025
ऐसा रहा मैच का हाल: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने 50 ओवर में शेफाली वर्मा (87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए लौरा वोलवार्ड ने 98 गेंदों पर 101 रनों की कमाल की शतकीय पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला जिस वज़ह से टीम 45.3 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 246 रनों पर ऑलआउट हुई। इस तरह टीम इंडिया ने 52 रनों से ये मुकाबला जीता।
You may also like

India Trade Policy: राज को राज रहने दें...चीन से 'परहेज' नहीं, अमेरिका-यूरोप को भी पकड़कर रखेंगे, भारत का प्लान 2047 क्या है?

मदरसे के ऊपरी मंजिल पर था इमाम का कमरा, अंदर का नजारा देख फटी रह गई आंखें

'बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं तो'... सीएम योगी के बिहार चुनाव वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव, बोला हमला

एअर इंडिया क्रैश का इकलौता बचा शख्स, अब क्यों नहीं करता किसी से बात?

पलाश मुच्छल के हाथ पर स्मृति मंधाना का नाम, खास अंदाज में दोनों ने मनाया विश्व कप की जीत का जश्न




