पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने रविवार (7 सितंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने हैट्रिक भी चटकाई।
नवाज दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पुरुष टी-20 इंटरनेशनल के फाइनल मुकाबले में पांचया उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले पापुआ न्यू गिनी के नॉर्मन वनुआ ने 2019 पैसिफिक गेम्स के फाइनल में वानुअतु के खिलाफ 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
वहीं वह पाकिस्तान के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं,जिन्होंने इस फॉर्मेट में हैट्रिक ली है। उनसे पहले फहीम अशरफ ने 2017 में और मोहम्मद हसनैन ने 2019 में यह कारनामा किया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ।
नवाज पुरुष टी-20 इंटरनेशनल के फाइनल में हैट्रिक लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले युगांडा के एलिजा ओटीनो ने 2021 में केन्या के खिलाफ और बेल्जियम के खालिद अहमदी ने 2022 में माल्टा के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
You may also like
खेलः भारत के 518 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4 और कास्पारोव ने आनंद को 13-11 से हराया
शिलाजीत नहीं ये एक लकड़ी देगी घोड़े जितनी` ताकत, एक ही बार में पत्नी हो जाएगी खुश
बिहार चुनाव 2025: मोरवा में राजद और जदयू लहराएंगे परचम या 'रोजगार' की बिसात पर पलटेगी बाजी?
Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या मित्तल से लेकर नीलम तक की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम, जब सलमान खान पूछेंगे तीखे सवाल
'जिगरा' की रिलीज को 1 साल पूरे, आलिया भट्ट ने शेयर की पहली मीटिंग की तस्वीर