Rishabh Pant Retired Hurt: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, वो मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबले (IND-A vs SA-A 2nd Unofficial Test) में इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे हैं जहां वो टीम की दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी के दौरान 20 मिनट में तीन बार चोटिल हुए और फिर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटनाटीम इंडिया की दूसरी इनिंग के 34वें ओवर में घटी। यहां साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज़ त्सेपो मोरेकी ने ओवर का पांचवां गेंद शॉर्ट डिलीवर किया था जो कि पिच से टकराने के बाद गोली की रफ्तार से ऋषभ पंत की तरफ गया और सीधा पेट से जा टकराया। पेट पर बॉल लगने के बाद वो दर्द से कहरा उठे जिसके बाद फिजियो ने मैदान पर आकर उनकी जांच की और उन्हें बाहर चलने को कहा।
जान लें कि इससे पहले त्सेपो मोरेकी की एक गेंद ऋषभ पंत के हेलमेट और एक गेंद बाएं हाथ की कोहनी पर भी लगी थी। इस तरह उन्हें20 मिनट में तीन बार चोट आई जिसवज़ह से वो अपनी इनिंग में 22 गेंदों पर 17 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए और वापस पवेलियन लौटे।
ये भी जान लीजिए कि भारतीय टीम को 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके लिए ऋषभ पंत टीम में चुने गए हैं। ऐसे में इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले ऋषभ का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए एक बेहद ही बुरी खबर है।
Rishabh Pant retires hurt after taking three blows today. First on the helmet, second on the left-hand elbow, third on the abdomen. Tough day for the fighter. pic.twitter.com/kdTX8jdM8B
mdash; (@harsh03443) November 8, 2025बता दें कि 28 वर्षीय ऋषभ ने जुलाई के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट इंटरनेशनल खेला था जिसमें वो पैर पर चोट लगने के बाद लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे। यही वज़ह है फैंस ऋषभ पंत के लिए दुआ करेंगे कि यही उम्मीद करेंगे किउनकी नई इंजरी गंभीर ना हो।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबले की तो टीम इंडिया ने अपनी दूसरी इनिंग में खबर लिखे जाने तक 5 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में 255 रन और साउथ अफ्रीका ने 221 रन बनाए थे।
You may also like

अमित शाह 160.. चिराग 175.. संजय 225.. अबकी बार बिहार में किसकी सरकार? चुनाव पहले एक से बढ़कर एक दावे

आदि संस्कृति के वैभव के गुणगान और प्रतिभा सम्मान का अवसर है जनजातीय गौरव दिवस: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

शिक्षक ने किया नाबालिक दलित छात्रा से बलात्कार

डीआईजी ने दिया हम दो, हमारे दो हेलमेट का नारा

India-China Air Services: भारत-चीन रिश्तों का सुपर-संडे, टूट जाएगा 5 साल का ये लंबा गैप, क्यों अमेरिका का बढ़ेगा ब्लड प्रेशर?





