England vs New Zealand 3rd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (1 नवंबर) को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में एक बार फिर इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर अपनी छाप छोड़ने में असफल रहा।
ओपनिंग बल्लेलबाज जेमी स्मिथ और बेन डकेट, फिर नंबर 3 औऱ 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट और कप्तान हैरी ब्रूक क्रमश:5,8,2, 6 रन की पारी ही खेल पाए। इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
इंग्लैंड के टॉप चार बल्लेबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस तीन वनडे मैचों में मिलकर सिर्फ 84 रन बनाए। यह किसी भी टीम के टॉप चार बल्लेबाज़ों द्वारा किसी पुरुषों की वनडे सीरीज़ या टूर्नामेंट (जहाँ उन्होंने कम से कम तीन बार बल्लेबाज़ी की हो) में बनाया गया सबसे कम कुल स्कोर है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश टीम के नाम दर्ज था। 1988 एशिया कप में बांग्लादेश के बल्लेबाजों के टॉप चार बल्लेबाज़ों से कुल 89 रन बनाए थे। बता दें कि पहले दो वनडे मैच में टॉप 4 में स्मिथ,डकेट,रूट और जैकब बेथेल ने बल्लेबाजी थी। तीसरे वनडे में ब्रूक पहली बार नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।
Fewest runs by the top 4 in any ODI mens series or tournament (where they batted at least three times) 84 by England v New Zealand, 2025* 89 by Bangladesh in Asia Cup, 1988 100 by Zimbabwe v Bangladesh, 2009 101 by Bangladesh v Pakistan, 2011 pic.twitter.com/zTKQeQ2lEt
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) November 1, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था।
टीमें
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग,रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ,जैकरी फॉल्क्स, ब्लेयर टिकनर,जैकब डफी
Also Read: LIVE Cricket Scoreइंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन):जेमी स्मिथ, बेन डकेट,जो रूट,जैकब बेथेल,हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, जेमी ओवरटन,ब्रायडन कार्स,जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद।
You may also like

Shreyas Iyer की हालत स्थिर, अस्पताल से मिला डिस्चार्ज, BCCI ने शेयर की वापसी की टाइमलाइन

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने किया 3-0 से क्लीन स्वीप

'येˈ टोटका कर लो, पैसों की बारिश होगी', कहकर बुलाता था होटल, फिर करता था काला जादू, और…﹒

AUS vs IND 2025: 'अभिषेक शर्मा को पावरप्ले के बाद, उसी अंदाज में खेलते रहना चाहिए था' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीकाकुलम भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया, सहायता राशि की घोषणा




