न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रॉस टेलर (Ross Taylor)ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से वापसी की घोषणा की। चार साल बाद संन्यास वापस लेने का फैसला उन्होंने इसलिए लिए कि समोआ को अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद कर सकें।
41 साल के टेलर ने कहा कि अपनी मां के जन्म स्थान के देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा।
टेलर ने सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में लिखा,यह ऑफिशियल है - मुझे यह ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि मैं नीली जर्सी पहनूंगा और क्रिकेट में समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा। यह मेरे पसंदीदा खेल की ओर वापसी मात्र नहीं है, बल्कि अपनी विरासत, संस्कृति, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैं खेल को कुछ वापस देने, टीम में शामिल होने और मैदान के अंदर और बाहर अपने अनुभव साझा करने के मौके के लिए उत्साहित हूं।
टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 450 मैच खेले, जिसमें 112 टेस्ट मैच शामिल है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 18199 रन बनाए और न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
टेलर ने 2022 की शुरूआत में इंटनरेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अप्रैल में ही समोआ का प्रतिनिधित्व करने के योग्य बने।
View this post on InstagramA post shared by Ross Taylor (@rossltaylor3)
टेलर अक्टूबर में ओमान में होने वाले वर्ल्ड कप एशिया-पैसिफिक क्वालीफाइंग सीरीज़ में भाग लेंगे, जहां समोआ का मुकाबला ग्रुप 3 में मेज़बान और पापुआ न्यू गिनी से होगा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटीमों को तीन-तीन के तीन ग्रुप में बाँटा गया है, और प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर सिक्स स्टेज में पहुंचेगी । सुपर सिक्स के अंत में, टॉप तीन टीमें भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर लेंगी।
You may also like
गाँव के छोर` पर बंसी काका रहते थे। उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
`रेप` सीन के` बाद 3 दिन तक रोती रहीं माधुरी दीक्षित से लेकर रवीना टंडन तक सेट पर 10 मर्द मिलकर….
दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 715 अंक लुढ़का
चार्टर्ड स्पीड ने 855 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दाखिल किया डीआरएचपी
बिहार में एनडीए को मिल रहा भारी समर्थन, कांग्रेस फूहड़पन पर उतर आई : उपेंद्र कुशवाहा