प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर भारतीय खेल जगत ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप महान दूरदर्शिता के साथ राष्ट्र का नेतृत्व करते रहें। आने वाला वर्ष आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए, ऐसी कामना करता हूं।" सुरेश रैना ने 'एक्स' पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में, भारत ने विकास, वैश्विक पहचान और राष्ट्रीय एकता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। आपकी दूरदर्शिता हमारे राष्ट्र को निरंतर प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाती रहे, यही कामना है।" पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने 'एक्स' पर लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। राष्ट्र के प्रति आपकी अथक ऊर्जा और प्रतिबद्धता लाखों लोगों को प्रेरित करती है, जिनमें मैं भी शामिल हूं।" शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ जुड़े यादगार किस्सों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। विश्वनाथन आनंद ने 'एक्स' पर लिखा, "मेरे लिए पीएम मोदी सिर्फ भारत के नेता ही नहीं, बल्कि दिल और दिमाग दोनों से प्रेरणा देने वाले व्यक्ति हैं।" शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ जुड़े यादगार किस्सों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। Also Read: LIVE Cricket Scoreवहीं, जब टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद स्वदेश लौटी, तो पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी थी। Article Source: IANS
You may also like
छिंदवाड़ा सिरप कांड को लेकर जीतू पटवारी ने सरकार पर उठाए सवाल, गंभीर आरोप लगाए
Silver ETFs ने 2025 के फेस्टिव सीजन में सोने को भी पीछे छोड़ते हुए निवेशकों को दिया भारी मुनाफा
Colorectal Cancer: पेट दर्द जैसा लग रहा है, कहीं ये कोलोरेक्टल कैंसर तो नहीं? अभी हो जाइए सावधान, जानिए लक्षण
भारती सिंह ने दूसरी बार मां बनने की खुशखबरी दी
एडवेंचर और आस्था का अनोखा संगम है रणथम्भौर, वीडियो में जाने उस अनोखे मन्दिर की कहानी जहाँ तीन नेत्रों वाले गणेश जी की होती है पूजा