Next Story
Newszop

KCL 2025: सलमान निज़ार ने मचा दिया तहलका, आख़िरी दो ओवरों में जड़े 71 रन, सिर्फ छक्कों से मचाई तबाही; VIDEO

Send Push
image

Salman Nizar Smashes 71 Runs Last Two Overs: केरल क्रिकेट लीग 2025 में शनिवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम में सलमान निज़ार ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे देख दर्शक दंग रह गए। आख़िरी दो ओवरों में उन्होंने अकेले दम पर मैच का रुख बदलते हुए ताबड़तोड़ 71 रन जड़े, जिसमें शामिल थे 11 छक्के और एक पूरा ओवर सिर्फ छक्कों से भरा।

केरल क्रिकेट लीग 2025 के रोमांचक मुकाबले में शनिवार (30 अगस्त) को कैलिकट ग्लोबस्टार्स के बल्लेबाज़ सलमान निज़ार ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ मैच में निज़ार ने पारी के आख़िरी 12 गेंदों पर 11 छक्के जड़ दिए और देखते ही देखते कैलिकट का स्कोर 115/6 से छलांग लगाकर 186/6 पर पहुँच गया।

18वें ओवर के बाद ऐसा लग रहा था कि कैलिकट टीम साधारण स्कोर पर सिमट जाएगी। मगर निज़ार के तेवर कुछ और ही कह रहे थे। 19वें ओवर में उन्होंने सीनियर तेज़ गेंदबाज़ बासिल थम्पी को धुना और ओवर कि पहली पांच गेंदों मेंलगातार पाँच छक्कों के दम पर उस ओवर से 31 रन बटोर डाले।

VIDEO:

One man. One over. Five rockets launched into orbit Salman Nizar just turned the 19th into a massacre!KCLSeason2 KCL2025 pic.twitter.com/up2rGcTdqU

mdash; Kerala Cricket League (KCL_t20) August 30, 2025

इसके बाद आया मैच का सबसे यादगार लम्हा पारी का आख़िरी ओवर। गेंदबाज़ थे अभिजीत प्रवीन, और उनके खिलाफ निज़ार ने ग़ज़ब का तांडव मचाया। इस ओवर की हर गेंद पर छक्का पड़ा और कुल मिलाकर 40 रन बने (जिसमें एक वाइड और नो-बॉल भी शामिल रही)। मैदान में मौजूद दर्शक इस नज़ारे को देखकर झूम उठे।

VIDEO:

The final over was pure annihilation! Salman rewrote the final over with six brutal signaturesKCLSeason2 KCL2025 pic.twitter.com/gVYjHxhp3H

mdash; Kerala Cricket League (KCL_t20) August 30, 2025

सलमान निज़ार ने 20वीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और अंत तक सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 86 रन (12 छक्के, 330+ स्ट्राइक रेट) ठोककर लौटे। उनके इस विस्फोटक अंदाज़ ने न सिर्फ मैच का पासा पलटा बल्कि KCL के इतिहास में भी नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया, KCL के किसी टी20 मैच के आख़िरी दो ओवरों में सबसे ज़्यादा 71 रन बनाने का।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो कैलिकट ग्लोबस्टार्स के 186 रन के लक्ष्य के जवाब में त्रिवेंद्रम रॉयल्स 19.3 ओवर में 173 रन पर सिमट गई। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सलमान निज़ार की यह ताबड़तोड़ पारी टीम के लिए पूर्ण रुप से मैच जिताऊ रही।

Loving Newspoint? Download the app now