Next Story
Newszop

ना सैमसन और ना ही गिल, सुरेश रैना ने चुने 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दो अलग ओपनर्स

Send Push
image

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने दो इंडियन ओपनर्स को चुना है। मज़े की बात ये है कि उनके ओपनर्स में शुभमन गिल या संजू सैमसन का नाम नहीं है। आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्डकप का 2026 संस्करण अगले साल फरवरी और मार्च में भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा।

इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप पर भारत ने कब्ज़ा किया था ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वो इस खिताब को डिफेंड कर पाते हैं या नहीं। इस वर्ल्ड कप से पहले टी-20 टीम के ओपनर्स को लेकर काफी सवाल हो रहे हैं ऐसे मेंपूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना ने टी-20 वर्ल्डकप 2026 में भारत के लिए दो सलामी बल्लेबाज़ को चुना है।

इस समय ओपनर्स की रेस में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल हैं, लेकिन रैना के अनुसार, टी-20 वर्ल्ड कप में जायसवाल को ओपनर होना चाहिएऔर दूसरा ओपनर अभिषेक शर्मा याप्रियांश आर्य में से एक हो सकता है।रैना ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा, मुझे लगता है कि यशस्वी एक होंगे। वोप्रियांश आर्य की भी तलाश कर सकते हैं लेकिनअभिषेक शर्मा भी हैंऔर संजू सैमसन हैं। केएल राहुल भी हैं। उन्हें जहां भी मौका मिला है, उन्होंने प्रदर्शन किया है। रुतुराज गायकवाड़ ने भी कई रन बनाए हैं। लेकिन मैं अभिषेक शर्मा को प्राथमिकता दूंगा। शुभमन गिल भी कप्तान हो सकते हैं,आप कुछ नहीं जानते।

Also Read: LIVE Cricket Score

उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता हैकि यशस्वी जयसवाल, प्रियांश आर्य और अभिषेक शर्मा,तीनों लेफ्टी में से 2 कोई हो सकतेहैं। शुभमन गिल 3 नंबर हो सकते हैं। इसके अलावाभारत की टी-20Iटीम में ऋषभ पंत की जगह के बारे में पूछे जाने पर, रैना ने कहा, उन्हें भी टीम में आना चाहिए। पिछले मैच में उसने शतक बनाया है।

Loving Newspoint? Download the app now