एशिया कप 2025 के आठवें मैच में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेलते वक्त एक ऐसा पल आया जिसमें बाबर हयात आक्रामक शॉट खेलने क्रीज़ से बाहर निकले, मगर वानिंदु हसरंगा की गुगली समझ ही नहीं पाए। कुसल मेंडिस से शुरुआत में गेंद छूट गई, लेकिन उन्होंने तुरंत खुद को संभाला और तेजी से बेल्स उड़ाकर विकेट झटक लिया। सोमवार (15 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के आठवें मुकाबले में श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को 4 विकेट से हराया। लेकिन इस मैच में एक ऐसा पल आया जब श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने ग़ज़ब की फुर्ती दिखाकर बाबर हयात का विकेट चटकाया। 8वें ओवर की चौथी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने गुगली फेंकी। बाबर हयात बड़े शॉट की फिराक में क्रीज़ से बाहर निकले लेकिन गेंद को पढ़ ही नहीं पाए। गेंद विकेटकीपर तक पहुंची, और मेंडिस भी अचानक आए टर्न से चकमा खा गए। गेंद उनके हाथ से फिसल गई और लगा मौका निकल गया। मगर अगले ही पल मेंडिस ने शानदार रिकवरी करते हुए स्टंप्स उखाड़ दिए। थर्ड अंपायर ने रिप्ले में साफ देखा कि बाबर क्रीज़ से बाहर ही थे। VIDEO: Babar Hayat SLvHKC mp; SonySportsNetwork DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/G5ZJUYiI3R — Sony Sports Network (SonySportsNetwk) September 15, 2025 इस विकेट ने श्रीलंका को मैच पर पकड़ बनाने में मदद की। बाबर हयात (4 रन) के आउट होने के बाद हॉन्गकॉन्ग का स्कोर 57/2 हो गया। हालांकि निजाकत खान (52 नाबाद) और अंशुमन रथ (48) ने पारी को संभालने की कोशिश की और टीम को 149 रन तक पहुंचाया। जवाब में श्रीलंका की शुरुआत उतनी खास नहीं रही, लेकिन पथुम निसांका ने 44 गेंदों पर 68 रन की धुआंधार पारी खेली। बीच में टीम ने जल्दी विकेट गंवाकर मैच रोमांचक बना दिया, मगर अंत में कप्तान दासुन शनाका (6*) और वानिंदु हसरंगा (20*) ने मिलकर लक्ष्य हासिल किया। Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका ने 18.5 ओवर में 153/6 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में मजबूत स्थिति बनाई।
You may also like
Supreme Court: 'किसी व्यक्ति का घटनास्थल पर रहना ही गैरकानूनी भीड़ में शामिल होना नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिशानिर्देश जारी करते हुए सुनाया अहम फैसला
Madhya Pradesh: स्कूल से लौट रही नाबालिग को खेत में खींच ले गया मुस्लिम युवक, किया उसके साथ ये घिनौना काम, फिर चीखे सुनकर...
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत? मनोज तिवारी ने किया बड़ा खुलासा
RPSC AE Preliminary Exam 2025: Question Papers Released for Download
पूरे लाव-लश्कर के साथ भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जानिए PM मोदी से किन गहन मुद्दों पार होगी बातचीत