IND vs ENG, ICC Womens World Cup Warm-up Matches 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का चौथा मुकाबला गुरुवार, 25 सितंबर को भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
ऐसी है दोनों टीमें:
भारतीय टीम (बैटिंग XI, फील्डिंग XI): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स।
इंग्लैंड टीम (बैटिंग XI, फील्डिंग XI): एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, एम्मा लैम्ब, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, चार्लीडीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन फिलर, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, एमिली अर्लोट, सारा ग्लेन, डेनिएल व्याट-हॉज, हीथर नाइट।
You may also like
इंटरकालेज की छात्रा मोहिनी एक दिन के लिए बनी एसडीएम
क्या पत्नी बिना पति की अनुमति के अपनी संपत्ति बेच सकती है? जानें कानून की बातें
पीकेएल-12 : आशु मलिक का शानदार 'शतक', दिल्ली ने यू मुंबा को 21 अंकों से रौंदा
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब` तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद पति के छूट गए पसीने
यहां पर बेटी के जवान होते` ही पिता बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार