मुंबई, 10 मई (हि.स.)। पुणे में पाकिस्तान समर्थक पोस्ट शेयर करने वाली वर्षीय युवती को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुणे पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि पुणे शहर के कोंढवा पुलिस स्टेशन में एक युवती के खिलाफ सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने का मामला दर्ज किया गया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार पुणे के कोंढवा इलाके में रहने वाली युवती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किया था। यह पोस्ट वायरल होने पर इसका तीव्र विरोध किया था और युवती के विरुद्ध तत्काल मामला दर्ज गिरफ्तार करने की मांग की गई। इसी आधार पर शुक्रवार को कोंढ़वा पुलिस स्टेशन में युवती के विरुद्ध मामला किया गया था। मामले की छानबीन के बाद कोंढ़वा पुलिस स्टेशन की टीम ने आज युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव
The post appeared first on .
You may also like
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?
शमिता शेट्टी ने कसरत करती वीडियो की शेयर, बोलीं- 'यह कितना अच्छा लग रहा है!'
एल्विश यादव केस : चार्जशीट और समन आदेश को रद्द करने की मांग, आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
डीजीएमओ वार्ता से पहले संदीप दीक्षित की राय, 'पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं, सीजफायर से लंबा हल निकलना चाहिए'
दहशगर्दी के मुखिया को पाक बता रहा था मासूम मौलवी, अब्दुर रऊफ की ID से ही खुल गई पोल