Next Story
Newszop

अब नहीं धंसेगी राजधानी की सड़कें, जयपुर में 80 लाख की लागत से शुरू हुआ मजबूत आधार वाला प्रोजेक्ट

Send Push

ग्रेटर नगर निगम ने बी2 बाईपास चौराहा, शिप्रा पथ से एसएफएस पावर हाउस तक मुख्य सीवर लाइन बदलने का काम शुरू कर दिया है। अगले एक माह में जर्जर सीवर लाइन बदल दी जाएगी। करीब 300 मीटर क्षेत्र में 900 एमएम की लाइन बदली जाएगी। इस लाइन को बदलने में निगम करीब 80 लाख रुपए खर्च करेगा। निगम अधिकारियों के अनुसार पिछले पांच साल में सीवर लाइन चार बार लीक हुई और उसके कारण सड़क धंस गई। इस दौरान 15 से 20 फीट गहरे गड्ढे हो गए।

अपार्टमेंट के लोग परेशान

चौराहे पर बने रामकृष्ण अपार्टमेंट में रहने वाले लोग परेशान हैं। आए दिन अपार्टमेंट की लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है। इसके कारण सीवरेज मुख्य लाइन तक नहीं पहुंच पाता।

इनका कहना है

बीसलपुर की पेयजल लाइन भी गुजर रही है। ऐसे में काम करने में समय लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस से एक माह की अनुमति ली गई है। तय समय में काम हो जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now