जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने कई दिनों तक भारत के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की नाकाम कोशिश की थी। हमले के लिए पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल किया था। यही वजह है कि भारत में तुर्की और अजरबैजान का विरोध हो रहा है। साथ ही हर क्षेत्र में तुर्की का बहिष्कार किया जा रहा है।
शिक्षा के क्षेत्र में तुर्की को झटका
पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्की को भारत के साथ व्यापार और पर्यटन में मिले झटके के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में भी करारा झटका लगा है। कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर कोटा यूनिवर्सिटी ने शिक्षा को लेकर तुर्की के साथ किए गए एमओयू को रद्द कर दिया है। कोटा यूनिवर्सिटी ने तुर्की के साथ अपने सभी एमओयू रद्द कर दिए हैं। साथ ही भारतीय टीम 22 से 26 मई के बीच तुर्की में होने वाले सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगी।
कोटा विवि की शिक्षाविद ने नाम वापस लिया
कोटा विवि की रजिस्ट्रार भावना शर्मा ने बताया कि तुर्की और अजरबैजान के साथ व्यापार और पर्यटन के बाद अब शोध का भी बहिष्कार किया जा रहा है। कोटा विवि की शिक्षाविद ने तुर्की में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से नाम वापस ले लिया। तुर्की के दो प्रमुख शिक्षण संस्थानों के साथ हुए एमओयू रद्द कर दिए गए। इनमें सिनोप विवि के साथ मेवलाना एक्सचेंज प्रोग्राम प्रोटोकॉल और मई 2024 में अफ्योन कोकाटेपे विवि के साथ सहयोग समझौता शामिल है। भारतीय विवि संघ के अध्यक्ष की ओर से 15 मई को मिले पत्र में तुर्की समेत कई देशों ने भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
राष्ट्रीय हित सर्वोपरि- डॉ. अनुकृति शर्मा
कोटा विवि की अंतरराष्ट्रीय मामलों की निदेशक डॉ. अनुकृति शर्मा का कहना है कि वह 22-25 मई को तुर्की के डिडिम में होने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक अध्ययन सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रही थीं। इसके लिए उनकी टिकटें भी तुर्की एयरलाइंस से बुक हो गई थीं। राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। आतंकवाद पैदा करने वाले देश की मदद करने वालों को सबक सिखाना भी जरूरी है।
You may also like
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025: भारत का सपना टूटा, 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' हुई बाहर
यूरिक एसिड नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय
Rajasthan : एडिशनल एसपी ने आयोजित की एंटी करप्शन वर्कशॉप. फिर वसूली के आरोप में खुद हो गए गिरफ्तार...
जीत के साथ राजस्थान ने खत्म किया अपना आईपीएल 2025 का सफर, चेन्नई को 6 विकेट से दी मात
अमित सियाल ने Babil खान की विरासत पर की चर्चा