Next Story
Newszop

मासूमियत बनी हादसे की वजह! राजस्थान में खेल-खेल में बच्चे ने दबा दिया देसी कट्टे का ट्रिगर, जाने क्या है पूरा मामला ?

Send Push

राजस्थान के कोटपूतली जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। विराटनगर क्षेत्र के चितौली का बरदा गाँव में 5 साल के मासूम की मौत ने पूरे गाँव को झकझोर कर रख दिया। 5 साल के मासूम देवांशु उर्फ देवायुष की देसी पिस्तौल से खेलते समय गोली लगने से मौत हो गई।

घर में अकेला खेल रहा था देवांशु

जानकारी के अनुसार, देवांशु घर में अकेला खेल रहा था। इसी दौरान उसे घर में रखे एक बक्से में अवैध हथियार मिला। खेलते-खेलते उसने ट्रिगर दबा दिया और गोली सीधी उसकी कनपटी में जा लगी। गोली लगते ही मासूम लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है
घटना के समय बच्चे के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और घर में मासूम देवांशु का शव पड़ा देखकर दंग रह गए। जिसके बाद उन्होंने माता-पिता और पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके चलते विराटनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

पिता चलाते थे डिफेंस एकेडमी
मासूम बच्चे की महज 5 साल की उम्र में हुई मौत से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। परिजनों का कहना है कि देवांशु ही परिवार की इकलौती उम्मीद था। देवांशु के पिता मुकेश पहले डिफेंस एकेडमी चलाते थे, बाद में उन्होंने एकेडमी बंद कर दी और अपनी पत्नी के साथ गाना गाने लगे। अचानक हुई इस दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now