आरजीएचएस (राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना) के तहत अब पेंशनर्स को उनके कार्ड से होने वाले हर भुगतान की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए दी जाएगी। अगर किसी भुगतान में कोई अनियमितता या गड़बड़ी पाई जाती है तो पेंशनर्स को तुरंत शिकायत दर्ज करानी होगी, ताकि संबंधित अस्पताल या दवा दुकान के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
शिकायत नहीं करने की स्थिति में यह माना जाएगा कि पेंशनर ने उस भुगतान के लिए अपनी सहमति दे दी है। यह जानकारी वित्त विभाग ने दी है। वित्त विभाग के अनुसार लापरवाही के चलते कई पेंशनर्स के आरजीएचएस कार्ड और ओटीपी का दुरुपयोग हुआ, जिससे बड़ी संख्या में फर्जी दावे पेश किए गए।
शासन सचिव वित्त (व्यय) नवीन जैन ने बताया कि कुछ अस्पतालों और दवा दुकानों ने पेंशनर्स से ओटीपी प्राप्त कर बिना कोई सुविधा दिए भारी भरकम भुगतान प्राप्त कर लिया। अब इन मामलों में वसूली की कार्यवाही शुरू की जा रही है।
You may also like
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने तुर्की कंपनी सेलेबी से ग्राउंड हैंडलिंग रियायत समझौता किया खत्म
बुलंदशहर में तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की टक्कर, तीन की मौत
Test Retirement : शास्त्री ने खोला विराट कोहली के टेस्ट संन्यास का राज, कहा -वह मानसिक रूप से परेशान थे'
काठमांडू में आज होगा तीन दिवसीय 'सागरमाथा संवाद' का आगाज
आज राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुचेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, कल से इन 12 जगहों पर शुरू होंगे प्रशिक्षण वर्ग