राजसमंद में ग्रामीणों ने विधायक दीप्ति माहेश्वरी का घेराव कर गिलुण्ड को पंचायत समिति बनाने की मांग की। इस दौरान विधायक माहेश्वरी और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों द्वारा घेराव का वायरल वीडियो गिलुंड गांव का बताया जा रहा है, जहां विधायक अपनी गाड़ी के पास खड़े हैं और ग्रामीण गिलुंड को पंचायत समिति बनाने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को खरी-खोटी भी सुनाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक शनिवार को माणक चौक के निकट गिलुण्ड में पूर्व उपसरपंच जमुनादास वैष्णव के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान जब ग्रामीणों को पता चला कि विधायक आज गांव में आए हैं तो ग्रामीण भी वहां पहुंचने लगे। कुछ ही देर में 50 से 60 ग्रामीण वहां पहुंच गए। इस दौरान रेलमगरा थाने से पांच-सात पुलिसकर्मी भी गांव पहुंच गए।
विधायक जब घर से बाहर निकले और अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो ग्रामीणों ने गिलुंड से पंचायत समिति बनाने के बारे में पूछना शुरू कर दिया। आखिर क्या कारण है कि गिलुण्ड में पंचायत समिति का गठन नहीं हो पा रहा है? इसके बाद माहेश्वरी ने कहा कि वह इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बात करेंगी और अब एक तारीख तय करेंगी, जिस दिन सभी लोग एक साथ बैठकर बात कर सकेंगे। तो गांव वालों ने कहा कि हम बात नहीं करना चाहते. हम केवल गिलुंड पंचायत समिति का गठन करना चाहते हैं। इसके बाद माहेश्वरी ने गिलुंड गांव छोड़ दिया। घेराव के दौरान अम्बालाल गाडरी, गणेश लाल ओस्तवाल, नन्दलाल लढ़ा, किशन लाल माली, ललित जैन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
You may also like
पेट्रोल पंप पर भूलकर भी 100, 00, 500 रुपये का तेल न डलवाएं वरना खुली आंख के सामने लग जाएगा चूना 〥
मुझे मत छुओ' कहता रहा ड्राइवर और पीटती रही महिला यात्री; वीडियो हो गया वायरल 〥
बुढ़ापे में भी जवानी ला देगा यह पौधा ! सिर्फ 7 दिन कर लें सेवन, नस-नस में दौड़ने लगेगी घोड़े सी ताकत 〥
8 मार्च से पहले महिलाओं के खाते में आएँगे ,500 रुपये, जानें कौन पात्र है? 〥
दुनिया के कुछ ऐसे रहस्य, जिसपर से आजतक नहीं उठ सका पर्दा 〥